🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 17 फरवरी 2022
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार- माघ)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – प्रतिपदा रात्री 10:40 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅ नक्षत्र – मघा शाम 04:11 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅ योग – अतिगण्ड शाम 07:47 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅ राहुकाल – दोपहर 02:19 से शाम 03:45 तक
⛅ सूर्योदय – 06:56
⛅ सूर्यास्त – 18:10
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – गुरु प्रतिपदा
💥 विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 वसंत ऋतू में विशेष उपयोगी कफनाशक पेय 🌷
➡ (वसंत ऋतू : 18 फरवरी से 19 अप्रैल 2022 )
👉🏻 आधा लीटर पानी में ३ से ५ तेजपत्ते, २ इंच अदरक के १ या २ टुकड़े (काट के ) और ३ – ४ लौंग डाल के १० – १५ मिनट उबालें | ठंडा होने पर छान के २ चम्मच शहद मिलाकर रख लें | इसे दिन में तीन – चार बार आधा कप गुनगुने पानी में थोडा-थोडा डाल के पिये | बिना शहद मिलाये मधुमेह में भी ले सकते हैं |
👉🏻 लाभ: यह प्रयोग रुचिवर्धक, पाचक, रक्तशोधक, व उत्तम कफशामक है | सर्दी, जुकाम और खाँसी में लाभदायी है | वसंत ऋतू में कफजन्य समस्याएँ ज्यादा होती हैं अत: इन दिनों में यह विशेष उपयोगी है | इसमें लौंग होने से यह प्रयोग श्वासनली में जमा कफ को आसानी से बाहर निकालता है | अदरक वायरस से लड़ने में सहायक है |
🌷 वसंत ऋतु में क्या करें क्या न करें 🌷
👉🏻 18 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या करें
✅ 1] कड़वे, तीखे, कसैले, शीघ्र पचनेवाले, रुक्ष (चिकनाईरहित) व उष्ण पदार्थों का सेवन करें | (अष्टांगह्रदय, योगरत्नाकर )
✅ 2] पुराने जौ तथा गेहूँ की रोटी, मूँग, साठी चावल, करेला, लहसुन, अदरक, सूरन, कच्ची मूली, लौकी, तोरई, बैंगन, सोंठ, काली मिर्च, पीपर, अजवायन, राई, हींग, मेथी, गिलोय, हरड, बहेड़ा, आँवला आदि का सेवन हितकारी है |
✅ 3] सूर्योदय से पूर्व उठकर प्रात:कालीन वायु का सेवन, प्राणायाम, योगासन – व्यायाम, मालिश, उबटन से स्नान तथा जलनेति करें |
✅ 4] अंगारों पर थोड़ी-सी अजवायन डालकर उसके धूएँ का सेवन करने से सर्दी, जुकाम, कफजन्य सिरदर्द आदि में लाभ होता है |
✅ 5] २ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग शहद मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से रसायन के लाभ प्राप्त होते हैं |
👉🏻 18 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या न करें
❌ 1] खट्टे, मधुर, खारे, स्निग्ध (घी – तेल से बने), देर से पचनेवाले व शीतल पदार्थो का सेवन हितकर नहीं है, अत: इनका सेवन अधिक न करें | (अष्टांगह्रदय, चरक संहिता )
❌ 2] नया गेहूँ व चावल, खट्टे फल, आलू, उड़द की दाल, कमल – ककड़ी, अरवी, पनीर, पिस्ता, काजू, शरीफा, नारंगी, दही, गन्ना, नया गुड़, भैस का दूध, सिंघाड़े, कटहल आदि का सेवन अहितकर है |
❌ 3] दिन में सोना, ओस में सोना, रात्रि – जागरण, परिश्रम न करना हानिकारक है | अति परिश्रम या अति व्यायाम भी न करें |
❌ 4] आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स व फ्रिज के ठंडे पानी का सेवन न करें |
❌ 5] एक साथ लम्बे समय तक बैठे या सोयें नहीं तथा अधिक देर तक व ठंडे पानी से स्नान न करें |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – कुंभ
- सूर्य , कुंभ
- चंद्र , सिंह
- मंगल , धनु
- गुरु , कुंभ
- बुध , मकर
- शनि , मकर
- राहु , वृषभ
- केतु , वृश्चिक
- शुक्र , धनु
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 फरवरी 2022 व्रत और त्योहार 🕉️🌹
8 फरवरी, मंगलवार- भीष्म सप्तमी, दुर्गाष्टमी
प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत करने का विधान है। इस दिन मां दुर्गा की उपासना की जाती है। आज देवी दुर्गा की उपासना करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी, साथ ही आपकी हर समस्या का हल निकलेगा। इसके आलावा भीष्माष्टमी का व्रत भी किया जायेगा | महाभारत में वर्णन मिलता है कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही सूर्य के उत्तरायण होने पर पितामह भीष्म ने अपने प्राण त्यागे थे। इस दिन पितामह भीष्म के निमित्त कुश, तिल, जल लेकर तर्पण करना चाहिए।
10 फरवरी, गुरुवार- महानन्दा नवमी
गुरुवार को श्री महानन्दा नवमी है। नन्दा, देवी दुर्गा का ही एक रूप हैं। मां नन्दा की विशेष रूप से उपासना की जाती है। इनकी उपासना से व्यक्ति को अप्रतिम शक्तियां मिलती हैं, जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है, साथ ही दुश्मन से जीतने में मदद हासिल होती है।
12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी
माघ शुक्ल पक्ष की यह एकादशी बड़ी ही फलदायी बतायी गई है। एकादशी के दिन व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही इस दिन श्री लक्ष्मी की पूजा करने से घर की धन-सम्पदा में वृद्धि होती है।
13 फरवरी, रविवार: कुंभ संक्रांति, प्रदोष व्रत
इस दिन तड़के 3 बजकर 28 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले महीने यानि 14 मार्च की रात 12 बजकर 16 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। सूर्य के इस परिवर्तन को कंभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा।
16 फरवरी, बुधवार: माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती
माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पू्र्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस दिन स्नान-दान का बहुत अधिक महत्व है। इसके अलावा इस दिन रविदास जयंती भी होगी।
17 फरवरी, गुरुवार: फाल्गुन माह प्रारंभ
माघ माह समाप्त होने के साथ इस दिन से फाल्गुन माह की शुरुआत हो जाएगी। यह माह भी व्रत-त्योहार के मामलों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
19 फरवरी, शनिवार: छत्रपति शिवाजी जयंती
देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था। इसी कारण उनके जन्मदिवस के मौके पर इस दिन को जयंती के रूप में मनाया जाता है।
27 फरवरी, रविवार: विजया एकादशी
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत करने का विधान है। विजया एकादशी के दिन व्रत करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में विजय मिलती है, लिहाजा उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रत्येक एकादशी की तरह इस दिन भी भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करके आप जीवन के हर क्षेत्र में विजय पा सकते हैं, अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं और अपने आने वाले जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
28 फरवरी, सोमवार: प्रदोष व्रत
माह के अंत में प्रदोष व्रत का व्रत रखा जाएगा। फाल्गुन माह के इस प्रदोष व्रत का भी काफी अधिक महत्व है।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ पंचक विशेष 🕉️🌹
पंचक आरम्भ
फरवरी 2, 2022, बुधवार को 06:45 ए एम बजे
पंचक अंत
फरवरी 6, 2022, रविवार को 05:10 पी एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ फरवरी 2022 🌹🕉️
भद्र आरम्भ
फरवरी 8, 2022, मंगलवार को 06:15 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 8, 2022, मंगलवार को 07:19 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 12, 2022, शनिवार को 03:11 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 12, 2022, शनिवार को 04:27 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 15, 2022, मंगलवार को 09:42 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 16, 2022, बुधवार को 10:08 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 19, 2022, शनिवार को 10:15 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 19, 2022, शनिवार को 09:56 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 22, 2022, मंगलवार को 06:34 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 23, 2022, बुधवार को 05:47 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 25, 2022, शुक्रवार को 11:49 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 26, 2022, शनिवार को 10:39 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
फरवरी 8, 2022, मंगलवार
09:27 पी एम से 07:03 ए एम, फरवरी 09
फरवरी 9, 2022, बुधवार
07:03 ए एम से 07:02 ए एम, फरवरी 10
फरवरी 14, 2022, सोमवार
11:53 ए एम से 06:58 ए एम, फरवरी 15
फरवरी 15, 2022, मंगलवार
01:49 पी एम से 06:57 ए एम, फरवरी 16
फरवरी 20, 2022, रविवार
06:54 ए एम से 04:42 पी एम
फरवरी 23, 2022, बुधवार
02:41 पी एम से 06:50 ए एम, फरवरी 24
फरवरी 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 01:31 पी एम
फरवरी 27, 2022, रविवार
08:49 ए एम से 06:46 ए एम, फरवरी 28
फरवरी 28, 2022, सोमवार
07:02 ए एम से 05:19 ए एम, मार्च 01
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
फरवरी 20, 2022, रविवार
06:54 ए एम से 04:42 पी एम
फरवरी 23, 2022, बुधवार
02:41 पी एम से 06:50 ए एम, फरवरी 24
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग 🕉️🌹
फरवरी 13, 2022, रविवार
09:28 ए एम से 06:42 पी एम
फरवरी 22, 2022, मंगलवार
06:34 पी एम से 06:51 ए एम, फरवरी 23
फरवरी 27, 2022, रविवार
08:49 ए एम से 05:42 ए एम, फरवरी 28
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹
फरवरी 10, 2022, बृहस्पतिवार
12:23 ए एम से 07:02 ए एम
फरवरी 10, 2022, बृहस्पतिवार
07:02 ए एम से 07:01 ए एम, फरवरी 11
फरवरी 11, 2022, शुक्रवार
07:01 ए एम से 06:38 ए एम, फरवरी 12
फरवरी 14, 2022, सोमवार
11:53 ए एम से 06:58 ए एम, फरवरी 15
फरवरी 15, 2022, मंगलवार
06:58 ए एम से 01:49 पी एम
फरवरी 22, 2022, मंगलवार
03:36 पी एम से 06:51 ए एम, फरवरी 23
फरवरी 23, 2022, बुधवार
06:51 ए एम से 02:41 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 17 फरवरी 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 🌟
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा. वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए. ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ. प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है.
प्रेमी चुनते समय सावधानी बरतें और पहले की तरह गलती ना दोहराएं. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. पति-पत्नी के बीच तालमेल सामान्य रहेगा.
वृष 🌟
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही कारोबार में आपको धन लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो भविष्य में आपको काफी फायदा दिलायेगा. आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे. आपके रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे. वैवाहिक जीवन के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल रहेंगी. जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा.
अपने रिश्तों को ठीक करने का प्रयास करेंगे. इस कदम से संबंध में नयापन और उत्साह बढ़ेगा. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं.
मिथुन 🌟
आज आपके परिवार में शांति का वातावरण रहेगा. दफ्तर में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा. बातचीत में तार्किक एवं बौद्धिक चर्चा से दूर रहिएगा. आपको चिंता के भारीपन के स्थान में हलकेपन का अनुभव होगा. आनंद और उत्साह में भी वृद्धि होगी. कौटुंबिक तथा आर्थिक विषयो पर आप अधिक ध्यान देंगे. आप किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे. पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा, दोनों स्थलों पर आवश्यक विषयों के संबंध में चर्चा के बाद निर्णायक स्थिति का निर्माण हो सकता है. कार्यभार बढ़ने से स्वास्थ्य में कुछ ढीलापन आएगा.
आज मिथुन राशि के जातक रोमांटिक मूड में रहेंगे. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. वाणी पर संयम रखें. अपनी भावनाएं किसी पर ना थोपें.
कर्क 🌟
अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें. याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है. आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे. इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें. कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं.
ऑफिस में आज आपसे कोई प्रभावित हो सकता है. प्रेमी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. प्रेम संबंध में ठीक रहें इसके लिए वाद-विवाद से दूर रहें.
सिंह 🌟
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. किसी अधूरे काम में आज हाथ लगाने से वह जल्द ही पूरा होगा. आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए आपको नया मौका मिलेगा. इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के अच्छे रास्ते खुलेंगे.व्यापार में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. परिवार के साथ समय बिताने से रिश्ते में मजबूती आएगी. सरसो के तेल की बोतल मंदिर में दान करें, करोबार में बरकत होगी .
प्रेमी के साथ मन-मुटाव हो सकता है. आपकी कोई बात पार्टनर को परेशानी में डाल सकती है. पति-पत्नी के बीच तालमेल रहेगा.
कन्या 🌟
आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे. हालांकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें वैवाहिक संबंधो में नई ताजगी और ऊर्जा महसूस करेंगे. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है. अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे. आज आपके विरोधी आपके बनते काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, मजबूत मनोबल के साथ कार्य करें. कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको अधिक प्रयास करने होंगे.
आज के दिन आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं और खूब टाइम बिताएंगे. धन खर्च हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें. वाणी पर संयम रखें.
तुला 🌟
बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छाँव हमेशा नहीं रह सकती. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है.
रिलेशनशिप के लिए आज का दिन खास है. आज कोई जरूरी फैसला लेने से पहले सोचें. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं. पति-पत्नी के बीच प्यार रहेगा.
वृश्चिक 🌟
आज आपके जीवन में कुछ नए बदलाव होंगे. कारोबार में कोई शुभ समाचार मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे. रिश्ते बेहतर बने रहेंगे. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी| आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर बनाये रखना चाहिए. किसी की मदद मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा. संतान की ओर से सुख मिलेगा. जरूरतमंद को काला वस्त्र दान करें, कष्टों से छुटकारा मिलेगा .
पार्टनर से खूब उपहार मिलेंगे, जिसकी आपने कभी कल्पना नहीं की थी. आज के दिन आप खुश रहेंगे. आप अपने साथी के प्यार एवं संबंध की गहराइयों को दिल से अनुभव करेंगे. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है.
धनु 🌟
आज महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे. आलस्य से बचकर सक्रिय होना आपके लिए लाभप्रद रहेगा. भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख्यालों के प्रति उत्साही होंगे. मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू आपको खुशी देगा. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. आप काफी नियमित रूप से किसी व्यक्ति से बातचीत करते हैं, तो उसकी ओर अनजाने में आकर्षित हो सकते है. आपको इस व्यक्ति से सावधान रहना होगा, क्योंकि यह आकर्षण आपसे उसके वास्तविक स्वभाव को छुपा सकता है.
पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. आज शुरू हुई रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. शाम को पति-पत्नी कही घूमने जा सकते हैं.
मकर 🌟
क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं. यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है.
इंटरनेट की मदद से नए प्रेमी की तलाश खत्म होगी. इस प्रेमी के साथ आपके विवाह के योग हैं. इस सप्ताह अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.
कुंभ 🌟
आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे. आपका दिन अच्छा रहेगा. किसी नए बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं . आपके लिये बहुत-सी चीज़ें आज फायदेमंद होंगी. विवाहितों के लिये आज का दिन बढ़िया है. आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सपोर्ट मिलेगा . काम के लिये आपकी ऊर्जा बनी रहेगी. शिक्षा से जुड़ी आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. अगर आप किसी मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही सफलता के रूप में मिलेगा . इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा.
नए साथी के लिए आपका मन रोमांटिक रहेगा. आज के दिन शुरू की गई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. पति-पत्नी के बीच तालमेल बिगड़ सकता है.
मीन 🌟
आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रोग और शत्रु की वृद्धि होगी. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज़ करें अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे. योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. आज वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें. धन लाभ होगा. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है. दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. आपके स्वभाव में व्यवहारिकता कम और भावुकता ज्यादा रहेगी. आपका सारा जोर लोगों से संपर्क बनाने और मजबूत करने में रहेगा. किसी बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के व्यक्ति से मुलाकात होगी.
आज आप हर तरफ रोमांस का अनुभव करेंगे. शादी के लिए पार्टनर मिल सकता है. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷