अंतरराष्ट्रीयअध्यात्मउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज 13.06.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके राशिफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

जय श्री राम जय परशुराम जय बजरंगबली

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक 13 जून 2022
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्दशी 21:04 तक पश्चात ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि आरंभ
⛅नक्षत्र – अनुराधा 21:24 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅योग – सिद्ध 13:41 तक तत्पश्चात साध्य
⛅राहुकाल – प्रातः 07:04 से 08:49 तक
⛅सूर्योदय – 05:19
⛅सूर्यास्त – 19:18
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी पूर्णिमा
⛅ विशेष – चतुर्दशी के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🌹पुदीना🌹

🔹पुदीना गर्मियों में विशेष उपयोगी एक सुगंधित औषध है यह रुचिकर, पचने में हलका, तीक्ष्ण, ह्रदय-उत्तेजक, विकृत कफ को बाहर लानेवाला, गर्भाशय-संकोचक बी चित्त को प्रसन्न करनेवाला हैं ।

🔹पुदीने के सेवन से भूख खुलकर लगती है और वायु का शमन होता हैं । यह पेट के विकारों में विशेष लाभकारी है । श्वास, मुत्राल्पता तथा त्वचा के रोगों में भी यह उपयुक्त है ।

🔹औषधि प्रयोग🔹

१] पेट के रोग : अपच, अजीर्ण, अरुचि, मंदाग्नि, अफरा, पेचिश, पेट में मरोड़, अतिसार, उलटियाँ, खट्टी डकारें आदि में पुदीने के रस में जीरे का चूर्ण व आधे नींबू का रस मिलाकर पीने से लाभ होता है ।

२] मासिक धर्म : पुदीने को उबालकर पीने से मासिक धर्म की पीड़ा तथा अल्प मासिक स्राव में लाभ होता है । अधिक मासिक स्त्राव में यह प्रयोग न करें ।

३] गर्मियों में : गर्मी के कारण व्याकुलता बढ़ने पर एक गिलास ठंडे पानी में पुदीने का रस तथा मिश्री मिलाकर पीने से शीतलता आती है ।

४] पाचक चटनी : ताजा पुदीना, काली मिर्च, अदरक, सेंधा नमक, काली द्राक्ष और जीरा – इन सबकी चटनी बनाकर उसमें नींबू का रस निचोड़ कर खाने ने रूचि उत्पन्न होती है, वायु दूर होकर पाचनशक्ति तेज होती है । पेट के अन्य रोगों में भी लाभकारी है ।

५] उलटी-दस्त, हैजा : पुदीने के रस में नींबू का रस, अदरक का रस एवं शहद मिलाकर पिलाने से लाभ होता है ।

६] सिरदर्द : पुदीना पीसकर ललाट पर लेप करें तथा पुदीने का शरबत पिएं ।

७] ज्वर आदि : गर्मी में जुकाम, खाँसी व ज्वर होने पर पुदीना उबाल के पीने से लाभ होता है ।

८] नकसीर : नाक में पुदीने के रस की ३ बूँद डालने से रक्तस्त्राव बंद हो जाता है ।

९] मूत्र-अवरोध : पुदीने के पत्ते और मिश्री पीसकर १ गिलास ठंडे पानी में मिलाकर पिएं ।

१०] गर्मी की फुंसियाँ : समान मात्रा में सूखा पुदीना एंव मिश्री पीसकर रख लें । रोज प्रात: आधा गिलास पानी में ४ चम्मच मिलाकर पिएं ।

११] हिचकी : पुदीने या नींबू के रस-सेवन से राहत मिलती है ।

🔹विशेषः पुदीने का ताजा रस लेने की मात्रा है 5 से 20 ग्राम । पत्तों का चूर्ण लेने की मात्रा 3 से 6 ग्राम । काढ़ा लेने की मात्रा 20 से 40 ग्राम । अर्क लेने की मात्रा 20 से 40 ग्राम । बीज का तेल लेने की मात्रा आधी बूँद से 3 बूँद ।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृषभ नक्षत्र

  1. सूर्य , वृषभ मॄगशिरा
  2. चंद्र , वृश्चिक अनुराधा
  3. मंगल , मीन रेवती
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृत्तिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मेष भरणी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।

12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस

13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस

14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।

14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस

17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)

21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस

23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।

26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे

पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे

भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे

भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे

भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे

भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे

भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे

भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️

जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18

जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39

जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22

जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24

जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04

जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28

जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23

जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21

जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10

जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11

जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 13 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है. अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे. यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.
आज आपको अपने प्रेमी की तरफ़ से खुशखबरी या सरप्राइज मिल सकता है, जिससे आपका दिन बन जाएगा. मेहनत और प्रयास का अच्छा फल मिलेगा. मगर दांपत्य जीवन आज थोडा़ उतार-चढ़ाव नज़र आएगा.

वृष 💥
आज किस्मत आपका साथ देगी. शारीरिक रुप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. आज आप बातों से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे . बदलती परिस्थितियों में भी आप खुद को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रहेंगे. टीचर्स के लिए दिन बेहतरीन है, किसी प्राइवेट शिक्षण संस्थान से जुड़ेंगे . विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगें . घोड़े को हरी घास खिलाएं, धनलाभ होगा.
जीवनसाथी के साथ बहुत खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे जिससे मन प्रसन्न होगा. पार्टनर आपके लिए समय समय पर कुछ ऐसा करेगा जिससे आप की खुशी की कोई सीमा नहीं रहेगी. रिश्तों पर किसी तरह का नकारात्मक असर नहीं होगा.

मिथुन 💥
जल्दबाज़ी में निवेश न करें अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आपका मूडी रवैया आपके भाई का मिज़ाज ख़राब कर सकता है. स्नेह के बंधन को बनाए रखने के लिए आपको परस्पर सम्मान और विश्वास पैदा करने की ज़रूरत है. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.
जीवनसाथी के प्रति प्यार जताने की आवश्यकता है. इससे दांपत्य जीवन अधिक खुशहाल तो होगा. साथ ही जीवन में आ रही मुसीबतों का सामना करने में आपको आसानी होगी. क्योंकि इसमें जीवनसाथी का सहयोग होगा तो हर मुश्किल आसान लगेगी.

कर्क 💥
आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता कर सकते है. आज अचानक से आपके घर कोई नजदीकी रिश्तदार आ सकता है. आज ऑफिस में बॉस आपके सुझाव की तारीफ करेंगे. आज आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है . शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपको सफलता मिलेगी.
आज अपना रिश्ता पहले से बेहतर महसूस होगा. यानि रिश्ता मज़बूत होता दिखाई देगा. तो वहीं मीव राशि के मैरिड कपल्स को अपने गुस्से पर काबू रखने की ज़रूरत वरना आपकी अच्छी खासी चल रही जिंदगी तबाह हो सकती है.

सिंह 💥
अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है.
जिनका प्यार अभी परवान नहीं चढ़ा है उन्हें आज सफलता प्राप्त होगी, कुल मिलाकर प्रेमियों की लाइफ बेहतर होगी. मैरिड लोगों को आज पार्टनर को खुश करने के अच्छे मौके मिल सकते हैं, इसका भरपूर लाभ उठाएं.

कन्या 💥
आज आपको व्यापार में धनलाभ होगा. सोशल नेटवर्किंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया है. आज के दिन म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा, आप राहत महसूस करेंगे. आज किसी अनजान पर भरोसा ना करें . कोई आपके सीधेपन का फायदा उठा सकता है . सूर्य देवता को नमस्कार करें, जीवन में तरक्की मिलेगी.
काम के सिलसिले में आज जीवनसाथी से आपको कहीं दूर जाना पड़ सकता है. ये दूरी आपके लिए बर्दाश करनी थोड़ी कठिव होगी. प्रेम में पड़े लोगों के लिए के लिए दिन मिलाजुला. लड़ाई-झगड़ों के बावज़ूद प्यार बरकरार रहेगा.

तुला 💥
ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे.
प्रेम संबंधों में कुछ तनाव हो सकता है परंतु बावजूद इसके प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. गिले-शिकवों को मिटाने के लिए यह दिन अच्छा है. लवमेट की कोई बात आपको पसंद नहीं है तो भावनाओं को मन में दबाकर न रखें.

वृश्चिक 💥
आज अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें. वर्किंग लोगों के लिए दिन अच्छा है, पदोन्नति के योग बन रहे हैं . मेडिकल के छात्रों के लिए दिन उत्तम है, कम मेहनत में अच्छे परिणाम हासिल होंगे .आज कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें, घर के बड़ों की सलाह से आगे बढ़ें. . घर से बाहर जाते समय पानी पीकर निकलें, सेहत अच्छी रहेगी.
प्यार के लिए दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर आपको आपका मन पसंदीदा खाना खिलाकर खुश कर सकता है. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों का दिन सामान्य सामान्य रूप से बीतेगा.

धनु 💥
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे. स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है. अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैरज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है.
आज आपके पार्टनर को महसूस हो सकता है कि आप उनकी बातों को नहीं समझते. जिससे रिश्तें में नाराज़ागी आ सकती है. तनाव को दूर करने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ खुलकर बात करें.

मकर 💥
आज घरवालों के साथ दिन अच्छा बीतेगा. .इस राशि के इंजीनियर्स को विदेश से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है. काम की शुरूआत से पहले अच्छे से सोच-विचार लें. आज आपके सारे काम सकारात्मक तरीके से पूरे होगें . इस राशि की महिलाएं यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान का खास ध्यान रखें. माथे पर केसरिया सिंदूर से तिलक लगाएं, रूके काम बनेंगे.
दांपत्य जीवन पहले से बेहतर होगा. प्रेमी युगल अपने जीवन से जुड़े समझदारी भरे निर्णय लेगा. लवरस के लिए भी आज का दिन अनुकूल. मैरिड लोग के जीवन में नई जिम्मेदारियां उत्पन्न होंगी.

कुंभ 💥
भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी. जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. अगर आपने सही समय पर ध्यान न दिया तो आपका जीवनसाथी रौद्र रूप धारण कर सकता है.
इस राशि के लोगों के लिए दिन अच्छे फल लेकर आया है. पार्टनर को खुश करने के लिए प्यार ज़ाहिर करने के लिए क्रिएटिव आइडिया लगाएंगे, पार्टनर अधिक प्रसन्न होगा.

मीन 💥
आज का दिन ऊर्जा से भरा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को तरक्की के बेहतर अवसर मिलेंगे, किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं. आज आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल लेगें. बदलते मौसम के असर से आपको पेट से संबंधित कुछ दिक्कते हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का सही ढ़ंग से ध्यान रखें. ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करें. गाय को गुड़ खिलाएं, हर काम में सफलता मिलेगी.
इस राशि वालों को प्रेम जीवन में आपको खुशी मिलेगी. अगर आप और आपका पार्टनर एक ही जगह काम करते हैं तो एक-दूसरो को खूब सपोर्ट करेंगे जिससे आपके रिश्ते में तालमेल बढ़ेगी.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button