पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅दिनांक 21 मई 2022
⛅दिन – शनिवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – षष्टी 15:01 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅नक्षत्र – श्रवण 23:47 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
⛅योग – शुक्ल, प्रातः 08:11 तक तत्पश्चात ब्रह्म, प्रातः 05:21 (22मई )
⛅राहुकाल – प्रातः 09:50 से 10:33 तक
⛅सूर्योदय – 05:24
⛅सूर्यास्त – 19:06
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
⛅व्रत पर्व विवरण-
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग
🌹शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
🌹कब कहां और कैसे सोना चाहिए🌹
🌹हमारे शास्त्रों में मुनष्य की दिन चर्या के बारे में सुबह से लेकर रात्र में सोते तक के नियमों का वर्णन मिलता है। शास्त्रों के अनुसार रात में जब दिनभर की थकान को दूर करने के लिए हम शयन करने जा रहे होते हैं तो कब और कैसे शयन करना चाहिए, कहां शयन करना चाहिए और कहां नहीं। यशस्वी, निरोग और दीर्घायु जीवन के लिए सोते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
🌹1- मनुस्मृति में कहा गया है कि सूने तथा निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। देव मन्दिर गर्भगृह और श्मशान भूमि में भी नहीं सोना चाहिए।
🌹2- विष्णुस्मृति के अनुसार, किसी सोए हुए मनुष्य को भूलकर भी अचानक नहीं जगाना चाहिए।
🌹3- चाणक्यनीति के अनुसार, विद्यार्थी, नौकर और द्वारपाल यदि ये अधिक समय से सोए हुए हों तो इन्हें समय पर तुरंत जगा देना चाहिए।
🌹4- देवीभागवत एवं पद्मपुराण में कहा गया है कि- स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। बिल्कुल अंधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए।
🌹5- अत्रिस्मृति के अनुसार, भीगे (गीले) पैर कभी नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है।
🌹6- महाभारत के अनुसार, टूटी खाट पर तथा जूठे मुंह भूलकर भी नहीं सोना चाहिए।
🌹7- गौतम धर्म सूत्र के अनुसार, “नग्न होकर/निर्वस्त्र” नहीं सोना चाहिए।
🌹8- आचारमय़ूख में लिखा है कि- पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिन्ता, उत्तर की ओर सिर करके सोने से हानि व मृत्यु तथा दक्षिण की ओर सिर करके सोने से धन व आयु की प्राप्ति होती है।
🌹9- दिन में कभी नहीं सोना चाहिए। परन्तु ज्येष्ठ मास में दोपहर के समय 1 मुहूर्त (48 मिनट) के लिए सोया जा सकता है। (दिन में सोने से रोग घेरते हैं तथा आयु का क्षय होता है) ।
🌹10- ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार, दिन में तथा सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सोने वाला रोगी और दरिद्र हो जाता है।
🌹11- सूर्यास्त के एक प्रहर (लगभग 3 घण्टे) के बाद ही शयन करना चाहिए।
🌹12- बायीं करवट सोना स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है।
🌹13- दक्षिण दिशा में पांव करके कभी नहीं सोना चाहिए। यम और दुष्ट देवों का निवास रहता है। कान में हवा भरती है। मस्तिष्क में रक्त का संचार कम को जाता है, स्मृति- भ्रंश, मौत व असंख्य बीमारियां होती है।
🌹14- हृदय पर हाथ रखकर, छत के पाट या बीम के नीचे और पांव पर पांव चढ़ाकर निद्रा न लें।
🌹15- शय्या (पलंग) पर बैठकर खाना-पीना बहुत अशुभ होता है एवं सोते सोते पढ़ने से नेत्र ज्योति घटती है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।
🌹16- माथे पर तिलक लगाकर कभी नहीं सोना चाहिए।
*🕉️🌹🌹 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🌹🌹🕉️*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृषभ नक्षत्र
- सूर्य , वृषभ कृतिका
- चंद्र , मकर श्रवण
- मंगल , मीन पू भाद्रपद
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , वृषभ कृतिका
- शनि , कुंभ धनिष्ठा
- राहु , मेष कृत्तिका
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , मीन रेवती
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,
18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,
19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,
21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,
24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस
26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,
27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,
28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,
29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,
30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।
31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे
पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25
मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27
मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28
मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22
मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम
मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
आज दिनांक 21 मई 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
आज कई क्षेत्रों में समस्याएं दिखाई दे सकती हैं. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप भावनात्मक रूप से परेशान भी हो सकते हैं. आपको मन शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए. व्यावसायिक संदर्भ में आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए. धन की रुकावट के कारण आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक-जीवन आनंददायक रहेगा, यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करते हैं.
घर की बातों से परेशान रहेंगे. पिता का सहयोग नौकरी में तरक्की दिला सकता है. पुराने लव पार्टनर से अगर ब्रेकअप हो गया है तो आज नया साथी मिल सकता है. दिन अच्छा बीतेगा आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
वृष 💥
आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों को काम में सफलता हासिल होगी. आपके रुके हुए काम आज जरूर पूरे होंगे. ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा. व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे. साथ ही आप सेहतमंद भी बने रहेंगे. आज आपकी सकारात्मक सोच जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव ला सकती है. आप जीवनसाथी के सहयोग से किसी नये काम की शुरुआत के बारे में सोच सकते हैं. कुल मिलाकर दिन बढ़िया रहेगा. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
बेहतरीन समय आज आप अपने पार्टनर के साथ गुजारेंगे. बीबी बच्चों की आपसे कुछ बातों को लेकर शिकायत हो सकती है. उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें. सहकर्मियों के साथ कार्यालय में तनातनी हो सकती है धैर्य रखें.
मिथुन 💥
मिथुन राशि वाले आज बहुत अधिक बोझ महसूस कर सकते हैं. आप अपना आने वाला समय हंसी खुशी व्यतीत करेंगे. आने वाले दिनों में अधिक धन लाभ होगा. प्रियजनों के साथ पिकनिक या सैर की योजना बनाना खास होगा. धैर्य रखने से आपको इनाम मिलेगा. आपका जीवनसाथी आपको विशेष महसूस कराकर आपका दिन बना देगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए आज प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं.
दोस्तों के साथ समय बीतेगा. प्रेमी विवाह के लिए आपको कोई प्रपोज कर सकता है. अपने प्रिय के साथ आप खूबसूरत दिन बिताएंगे. युवक-युवतियों के जीवन में महत्वपूर्ण रिश्ते की एंट्री हो रही है. जो आगे चल कर रिश्तेदारी में बदल सकती है. दिन का फायदा उठाएं, बहन की सेहत खराब हो सकती है.
कर्क 💥
आपको अपने व्यवसाय और अन्य उपक्रमों से लगातार लाभ और मुनाफा प्राप्त होता रहेगा. आप अपने अधीनस्थों के समर्थन का आनंद लेंगे. साझेदारी भी स्थिर रहेगी. किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के बाद ही आप मौजूदा विरोधियों पर काबू पाएं. किसी पारिवारिक सदस्य का गिरता स्वास्थ्य आपकी चिंता का मुख्य कारण हो सकता है. आपके परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है. आपको दिल के बजाय अपने दिमाग से निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है.
जीवनसाथी के भाग्य से बैंक बैंलंस में वृद्धि होगी रुके हुऐ काम बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. लव पार्टनर की तरक्की हो सकती है. अपनी खुशी को आप सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.
सिंह 💥
आज करियर के मामले में चीज़ें बेहतर होने के आसार हैं. आप अपना काम अच्छे से पूरा करने की कोशिश करेंगे. लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी की सेहत के प्रति चिंता हो सकती है. उनको अचानक से कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. आपको उनका पूरा ध्यान रखना चाहिए. आज आप कोई काम बहुत जल्दबाजी में कर सकते हैं. किसी दोस्त से मदद की उम्मीद रख सकते हैं. परिवार में आपका सबका सहयोग मिलता रहेगा. आज के दिन पक्षियों को दाना खिलाएं, परिवार में सब कुछ अच्छा रहेगा.
परिवार से दूरियां बन सकती हैं. आप अलग-थलग महसूस कर सकते हैं. आप अपने लव रिलेशन को लेकर बहुत सेंसटिव है. आपके लव पार्टनर के साथ रिलेशन मजबूत होंगे. दिनभर के कार्यों के कारण जीवन साथी को समय नहीं दे पाएंगे. जो आपसी तनातनी का कारण हो सकता है.
कन्या 💥
अगर ऑफिस में आप गुप्त रूप से होने वाले कामों में सक्रिय रहते हैं, तो आज आपके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बन सकती है. काम पर चीजें थोड़ी अजीब हो सकती हैं. धार्मिकता और ईश्वर आस्था बढ़ेंगे. विश्व कल्याण का भाव रहेगा. करियर कारोबार में गति आएगी. आपके वरिष्ठ आपकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके रखना होगा. आप कहीं अटक सकते हैं जो आपके प्रिय के साथ संघर्ष का कारण होगा.
अपनी रिलेशनशिप को लेकर आप सीरियस हो रहे हैं. दिमाग में कन्फ्यूजन रहेगा. सही और गलत का निर्णय आप नहीं ले पाएंगे. प्रेम के जवाबों को ढूंढने के लिये सही नजरिया चाहिये. सही सोच आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता लाएगी.
तुला 💥
आज आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे लेकिन कुल मिलाकर वे सकारात्मक रहेंगे. आप कठिनाइयों से दो-चार हो सकतें हैं. किन्तु आप उन पर अपने साहस और अपनी बुद्धि से विजय प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको थोड़ा परेशान कर सकती हैं. और समय पर की गयी कार्रवाई इनसे छुटकारा पाने में सहायक होगी. वित्तीय स्थिति ठीक रहेगी, फिर भी आपको निवेश के संदर्भ में उचित विचार करने की आवश्यकता होगी. कार्य स्थल पर तनाव उत्पन्न न होने दें. आपको पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों से समय पर मदद मिलेगी.
युवक- युवतियों के लिये खुशखबरी लव मैरिज के इच्छुक युवक युवतियों को परिवार का सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी के बीच माता की वजह से अनबन हो सकती है. आपका प्रेम और सपोर्ट उनकी दूरियां कम करेगा.
वृश्चिक 💥
आज तरक्की के नये रास्ते खुले नजर आयेंगे. शाम तक कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना बन रही है. पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा. आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन खास रहने वाला है. आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा. गाय को रोटी खिलाएं, आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी.
आज लव मैटर्स में धीरज की आवश्यकता है. किन्हीं कारणों से लव पार्टनर रूठ सकता है. गुरु की कृपा से रिश्ता टूटते-टूटते बच सकता है. नये मित्र बनेंगे जिनके साथ प्रेम संबंध कायम हो सकते हैं.
धनु 💥
धनु राशि वाले आज थोड़े सावधान रहें. कोई असुविधाजनक स्थिति अचानक बन सकती है. एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें. बढ़ते हुए खर्चो की वजह से या पैसे के लेनदेन की वजह से आपसी मनमुटाव हो सकता है. आपके माता-पिता को उस अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है. आर्थिक मामलों में आज का दिन खर्चीला हो सकता है, व्यय पर नियंत्रण रखें. जल्दबाजी में कोई नया काम शुरू करने की गलती ना करें.
भाग्यशाली दिन, विवाह या सगाई तय करने के लिए उपयुक्त. लव पार्टनर अगर ऑफिस कुलिग है तो साथ यात्रा पर जा सकते है. मैरिड कपल के बीच तनाव बढ़ सकती है. बिना आंकलन किये धन का निवेश न करें.
मकर 💥
आपके पास धन की वृद्धि होगी और स्थिति में सुधार होगा. आप सभी प्रकार के भौतिक सुखों का आनंद लेंगे और नए अधिग्रहण हो सकते हैं. सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और अपने बच्चों की प्रगति से आप खुश रहेंगे. अपने विरोधियों पर विजय से आपकी संतुष्टि बढ़ेगी. धन का अनियमित प्रवाह आपको तनावपूर्ण बना सकता है. किन्तु इस पर पार पाने की लिए उधार लेना कम करें.
आप विवाह से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन माता के सामने एक न चलेगी शादी तय हो सकती है. मन आज उदास रहेगा. धन का व्यय अधिक होगा. आप अपनी क्षमता का सही सद्पयोग करें. लव रिलेशन में कार्यवश दूरियां आ सकती हैं. नए लव पार्टनर की तलाश पूरी होगी. बच्चे की सेहत खराब हो सकती है.
कुंभ 💥
आज करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में धन लाभ के अवसर मिलेंगे. आज आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे. आपको अपने सगे-संबंधियों से भी पूरा लाभ मिलेगा. बिजनेसमैन को काम में बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी. परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. साथ ही ऑफिस में भी स्थिति आपके फेवर में रहेगी. दोस्तों के साथ कुछ हंसी-ख़ुशी के पल बितायेंगे. आप थोड़ा मौज – मस्ती के मूड में रहेंगे. गायत्री मंत्र का पाठ करें, धन लाभ होंगे.
एक से अधिक प्रेम संबंध आपको परेशानी में डाल सकती है. लव पार्टनर आप पर शक कर सकता है. वह आपसे आज अधिक मांग कर सकता है. खूबसूरत लगने के लिए आप कुछ भी करेंगे। ससुराल पक्ष के कारण अनबन हो सकती है. आने वाले समय में खर्च में वृद्धि होगी.
मीन 💥
आज नौकरी-धंधे में उन्नति या वेतन वृद्धि का मामला कुछ दिनों के लिए टल भी सकता है. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, भागीदारों का पूरा सहयोग मिलेगा. आप सामाजिक तौर पर अधिक सक्रिय रहेंगे. आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा है. आप बहुत प्रयास करने के बाद भी औसत परिणाम प्राप्त करेंगे. हालांकि, आपको निराश नहीं होना चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए.
कार्य में व्यस्तता के कारण आप अपने प्रेमी को समय नहीं दे पाएंगे. बातों को बर्दाश्त नहीं करने के कारण प्रेमी से झगड़ा हो सकता है. इस समय जरूरत है शांत रहने की. सचेत रहें आपका ब्रेक भी हो सकता है. आज आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे. अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें. माता की सेहत का ख्याल रखें.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲