अयोध्या
अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या राकेश कुमार रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में यूपी बोर्ड के विद्यालयों की शिक्षा को गुणवत्ता परक तथा सीबीएसई बोर्ड के सामान बनाने की बात पर बल दिया।उन्होंने कहा कि, विद्यालय का परिवेश स्वच्छ एवं आकर्षक होना चाहिए। विद्यालय के छात्र निर्धारित गणवेश में विद्यालय आने चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता में आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है, जिससे हम सीबीएसई विद्यालयों की बराबरी कर सकें। ऐसा नहीं है हम मेहनत नहीं करते परंतु अनुशासन ही शिक्षा को गुणवत्ता प्रदान करता है तथा छात्र के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करता है।
विद्यालयों में उत्तम अनुशासन होना चाहिए। अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा है, जिसकी उपयोगिता अपरिहार्य है। प्रत्येक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की विशेष तैयारी करवानी होगी, जिससे वह बेहतर परिणाम ला सकें। संगोष्ठी के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्रा ने आए हुए आगंतुकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
संगोष्ठी को अशोक कुमार तिवारी प्रधानाचार्य डॉ बद्री प्रसाद पांडे स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज एवं शिवराम प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज हरदोइया, गुरु प्रसाद तिवारी प्रधानाचार्य संत तुलसीदास सत्यदेव इंटर कॉलेज पूरब गांव ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिसमें आलोक कुमार सिंह रमाशंकर मिश्रा सुशील शुक्ला आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।