GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : गंभीर धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार, परसपुर पुलिस की कार्रवाई
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इकनिया माझा पसका में पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामले में वांछित एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना परसपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 286/2024 धारा 376(2)(N), 366, 323, और 506 भादवि के तहत आरोपी प्रिन्स यादव उर्फ अमन यादव (19 वर्ष), निवासी बदलपुरवा इकनिया माझा पसका, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत व0उ0नि0 सभाजीत सिंह और कां0 रंजीत कुमार की टीम द्वारा की गई।