

गोंडा” नवाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा शेखपुर गाँव में खूंखार जंगली जानवर के हमला करने से एक युवक जख्मी हो गया। इस बात की सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है मौके पर पंहुची वन विभाग और पुलिस की टीम ने काम्बिंग शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सेमरा शेखपुर गाँव के रहने वाला युवक राहुल पुत्र विष्णु प्रसाद शनिवार की सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ गेंहू का खेत घूमने गया था वहीं उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। गांव वालों के दौड़ने और शोर मचाने पर जानवर भाग गया। घायल युवक की माने तो जंगली जानवर तेंदुआ था। हमलावर जानवर के रुप में तेंदुए की जानकारी होने पर गाँव के लोग दहशत में आ गए और घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक वन विभाग की टीम के साथ पंहुचे और गांव वालों के सहयोग से काम्बिंग शुरू की। कई घंटे काम्बिंग के बाद भी तेंदुआ कहीं नहीं मिला लेकिन गेंहू के खेत में एक जंगली जानवर मरा मिला जिसके शव को देखकर लग रहा है कि किसी खूंखार जानवर ने उसका शिकार किया है । फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार काम्बिंग कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक जगह पर अस्पष्ट पैर के निशान मिले हैं और एक सियार का क्षतविक्षत शव भी मिला है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर जानवर तेंदुआ ही है। उन्होंने लकड़बग्घा या फिशिंग कैट भी हो सकता है। फिलहाल लगातार काम्बिंग जारी है। गांव वालों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गांव के लोग तेंदुए की कथित आहट से घबराये हुए हैं। काम्बिंग में वन दरोगा अरूण तिवारी, वन रक्षक आर एस सोनकर सहित वन विभाग और पुलिस के कई कर्मी शामिल हैं।

