गोंडा : तालाब में डूबने से युवक की मौत, गुमशुदगी के अगले दिन मिला शव

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शुकुलन पुरवा दुबाई निवासी एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतक की माता दूधन देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि उनका पुत्र शिव दयाल शुक्ला (30) बीते 21 दिसंबर की शाम करीब सात बजे घर से सब्जी लेने के लिए पडरिया गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर 22 दिसंबर को थाना परसपुर में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई। इसी क्रम में 23 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि शिव दयाल शुक्ला का शव ग्राम पंडित पुरवा कंडरू के पास स्थित तालाब में मिला है। ग्रामीणों के अनुसार युवक शौच के लिए तालाब की ओर गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर फौती सूचना दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ।



