उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending
मिर्जापुर में जिगना थाना क्षेत्र में चाकू मार कर,युवक को किया घायल,

आज दिनांकः14.09.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगवासी के पास मैजिक चालक प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी कोठरा कंतित बलुआ थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र करीब-45 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार लवकुश पाण्डेय पुत्र गोविन्द पाण्डेय उम्र करीब-24 वर्ष निवासी नगवासी थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा चाकू से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया ।
सूचना पर थाना जिगना पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मैजिक चालक प्रदीप उपरोक्त को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर