योगी सरकार काशी की देव दीपावली को बनाएगी यादगार,लेजर फायर और क्रैकर शो का होगा आयोजन
वाराणसी।विश्व विख्यात देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी की देव दीपावली को देखने आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए योगी सरकार ने इस साल नए आकर्षण जोड़ने का फैसला किया है।इस बार काशी की प्रसिद्ध देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी।
देव दीपावली को लेकर उत्साह इस कदर है कि सभी होटल,गेस्ट हाउस और यहां तक ही होम स्टे भी एक महीने पहले ही बुक हो चुके हैं।पर्यटकों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए काशी की ट्रैवल एजेंसियों ने बाहर से भी गाड़ियां बुलाई हैं। एक अनुमान के मुताबिक अकेले देव दीपावली के दिन ही काशी में बाहर से पांच लाख लोग आ सकते हैं।देव दीपावली को लेकर लोगों के जोश और जुनून को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे और यादगार बनाने के निर्देश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को दिए हैं।
देव दीपावली के मौके पर योगी सरकार 12 लाख दीपों से गंगा के घाटों को रोशन करेगी।गंगा के अर्धचन्द्राकार घाट दीपों की माला पहने दिखेंगे तो वही गंगा पार रेत पर आकाश को जीवंत रंगों और पैटर्न से रोशन करने वाले क्रैकर शो, लेज़र शो और संगीत के संगम का पर्यटक एक साथ आनंद ले सकेंगे।रेत पर शिव के भजनों और धुनों पर ग्रीन आतिशबाजी होगी। देव दीपावली के दिन 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रेत पर ग्रीन एरियल फायर व क्रैकर्स शो होगा।
अमेरिका में विकसित अत्याधुनिक तकनीक के फायर वन फायरिंग सिस्टम से लगभग 10 मिनट तक शिव भजन और संगीत पर काशी में पहली बार ग्रीन क्रैकर शो और लेज़र शो का अलौकिक दृश्य दिखाई देगा। काशी में आने वाले पर्यटक घाटों पर गंगा आरती के साथ ही गंगा पार रेत पर ग्रीन आतिशबाजी का आनंद ले सकेंगे।रेत पर लगभग 1.5 किलोमीटर के स्ट्रेच पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो होगा।
देवाधिदेव महादेव की महिमा पर आधारित हर-हर शम्भू,शिव तांडव आदि भजनों के 9 से 10 ट्रैक पर आतिशबाजी शो होगा। आतिशबाजी के दौरान आसमान में सतरंगी छटा बिखेरी जाएगी। आकाश में कई तरह के आकर्षक चित्र भी दिखाई देंगे।