उत्तरप्रदेश

यूपी मेँ योगी सरकार का फेरबदल,13 डीएम समेत 29 आईएएस अफसर बदले * 

प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र को निदेशक मंडी का अतिरिक्त प्रभार

जौनपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर प्रयागराज के डीएम होंगे

लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 13 जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। इसके अलावा 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं।शासन द्वारा शनिवार सुबह जारी आदेश के मुताबिक प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र को वर्तमान पद के साथ निदेशक मंडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी राहत आयुक्त बनाए गए हैं। जबकि मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लपा बांगरी अब आगरा के डीएम होंगे। कुशीनगर के उमेश चंद्र मिश्र अब मुजफ्फरनगर के डीएम होंगे। मैनपुरी के डीएम अविनाश कृष्ण सिंह प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाए गए हैं। आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज अब डीएम कुशीनगर होंगे। प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल अब आजमगढ़ के डीएम बनाए गए हैं। शामली के डीएम रविंद्र सिंह फतेहपुर के डीएम होंगे। जौनपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर प्रयागराज के डीएम होंगे। विशेष सचिव नगर धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर के डीएम होंगे। विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना दिनेश चंद्र को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। फतेहपुर की डीएम सी इंदुमती को विशेष सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास पद पर तैनाती दी गई है।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान शामली के डीएम बनाए गए हैं। फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीना हमीरपुर के डीएम होंगे। जबकि हमीरपुर के डीएम राहुल पांडेय अब हाथरस के डीएम बनाए गए हैं। बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स अमरोहा की डीएम होंगी। निदेशक मंडी परिषद अंजनी कुमार सिंह मैनपुरी के डीएम होंगे। शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म बनाए गए हैं। विशेष सचिव भूतत्व खनिकर्म अब्दुल मन्नान अब विशेष सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा होंगे। सचिव राहत व राहत आयुक्त नवीन कुमार जीएस सचिव सिंचाई होंगे। अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव पंचायती राज होंगे। हाथरस के डीएम आशीष कुमार विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन होंगे।

नगर आयुक्त व सीडीओ भी बदले गए

मेरठ के नगर आयुक्त अमित पाल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। अयोध्या के सीडीओ ऋषि राज सिंह फिरोजाबाद के नगर आयुक्त, बलरामपुर के सीडीओ संजीव मौर्य बरेली के नगर आयुक्त, सोनभद्र के सीडीओ सौरभ गंगवार मेरठ के नगर आयुक्त बनाए गए हैं। आगरा में संयुक्त मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह अयोध्या के सीडीओ, प्रयागराज में संयुक्त मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी सोनभद्र की सीडीओ व उन्नाव में संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को बलराम का सीडीओ बनाया गया है।

छेड़खानी की पीड़ित छात्रा का आरोप, पुलिस ने की मारपीट 

मामले को रफा-दफा करने को बनाया दबाव, नहीं मानने पर मेरे घर के कई लोगों को भेजा जेल

आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा नहीं किया गिरफ्तार

11 सितंबर को स्कूल से लौट रही छात्रा से हुई थी छेड़खानी, आरोपी की हुई थी पिटाई

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीते दिनों स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ रास्ते में हुई छेड़खानी को लेकर पीड़ित छात्रा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर घूरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उक्त प्रकरण का पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।घूरपुर थाना क्षेत्र में गत ग्यारह सितंबर को स्कूल से घर लौट रही छात्रा को रास्ते में रोककर एक युवक ने छेड़खानी की थी। छात्रा के चीखने चिल्लाने पर लोग जुटे तो आरोपी युवक घर के भीतर भाग गया था। सूचना पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पुलिस की मदद से आरोपी को बाहर निकलवाया।आरोप है कि छात्रा के परिजनों ने आरोपी के साथ मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि छात्रा के पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी युवक के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अभी तक जेल भी नहीं भेजा गया। छात्रा का आरोप है पुलिस ने उसके साथ भी मारपीट किया और मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया। छात्रा ने सोसल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया है।

छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के परिजनों ने आरोपी को गंभीर रूप से घायल किया था इसलिए जेल भेजा गया। आरोपी के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।

-केशव वर्मा, थाना प्रभारी घूरपुर

बारिश से फिलहाल राहत नहीं, 11 राज्यों के लिए चेतावनी जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बरिश के कारण156 सड़कें ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश से लोग बेहाल हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार और सोमवार के लिए देश के ग्यारह राज्यों में सामान्य से लेकर भारी और मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-5 समेत 156 सड़कें बंद होने से आम जनजीवन बेपटरी हो गया है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से भारी और भारी से भारी बारिश का अनुमान है। इसी तरह पूर्वोत्तर के राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में रविवार और सोमवार को सामान्य से लेकर भारी बारिश का अनुमान है।

राजस्थान: धौलपुर में सर्वाधिक बारिश

राजस्थान के कुछ शहरों में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई। धौलपुर के सेपाऊ में सर्वाधिक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जालौर के संचोर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

बांध का जलस्तर बढ़ा

गुजरात के सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 136.43 मीटर हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि दो मीटर पानी और बढ़ने के बाद बांध पूरी तरह से लबालब हो जाएगा।

तेज होगी हवा की गति

मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते पश्चिम बंगाल में गंगा के तराई वाले क्षेत्रों बांकुरा, बर्दमान, बीरभूम, हरोरा, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिमी मेदिनीपुर में अगले 24 घंटे में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका है। ग्यारह राज्यों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो सकता है।

बाढ़ को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते पश्चिम बंगाल में गंगा के तराई वाले क्षेत्रों बांकुरा, बर्दमान, बीरभूम, हरोरा, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिमी मेदिनीपुर में अगले 24 घंटे में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका जताई है।

दो लाख रुपये की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेश्वो नदी में डूबकर जान गंवाने वाले आठ लोगों के परिवारीजनों को दो लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। गांधीनगर के बसना सोग्थी गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को आठ लोग नदी में डूब गए थे।

सीएम के सामने रखी कर्मियों की समस्याएं 

लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला। वार्ता के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व उप्र कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने परिवहन की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया।उन्होंने पहले नई बस खरीदने और बस अड्डा के निर्माण धनराशि दिए जाने पर धन्यवाद दिया। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और नीति बनाने, मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्त करने, टैक्स की दरों को प्राइवेट के समान करने, नियमित कर्मचारियों 50 फीसदी डीए देय तिथि से देने, सेवानिवृत कर्मचारी, संविदा कर्मचारी व नियमित कर्मचारियों को 5 लाख तक मेडिकल सुविधा देने व कई बिषयों पर बात हुई

छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने को राज्य विवि व कॉलेजों में चलेगा टीकाकरण अभियान

लखनऊ। राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान में छात्राओं के साथ ही नियमित व आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों को भी संस्थान टीका लगवाएगा। इसके लिए बजट की व्यवस्था विवि-कॉलेज स्वयं करेंगे। इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने सभी राज्य विवि के कुलपति व संस्थानों के निदेशकों को पत्र भेजा है।निर्देश में कहा गया है कि किसी भी छात्रा व कर्मचारी से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। टीकाकरण की व्यवस्था विवि व कॉलेज अपने निजी स्रोत या सीएसआर से करेंगे। मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा विवि व चिकित्सा संस्थानों से समन्वय करते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। डॉ. बोबड़े ने सभी विवि व संस्थानों से टीकाकरण अभियान की रूपरेखा, संख्या के साथ तैयार कर जल्द उपलब्ध कराने को कहा है।बता दें, सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए राज्यपाल काफी पहले से अभियान चला रही हैं। कार्यक्रमों में वे जागरूक भी करती रहती हैं। राज्यपाल के प्रयास से अब तक डोनेशन से 11049 लड़कियों व महिलाओं का टीकाकरण कराया जा चुका है।

प्रदेश में 1.21 करोड़ बच्चियों के मुफ्त टीकाकरण का लक्ष्य

प्रदेश में करीब 1.21 करोड़ बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका देने का लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार ने करीब 50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार की ओर से इसकी शुरुआत होते ही राज्य में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत लखनऊ एवं बाराबंकी से करने की तैयारी है। सामान्य तौर पर यह टीका करीब चार हजार रुपये में लगता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग यूनिसेफ की मदद से यह टीका सस्ते दर में खरीदेगा।

हर आठ मिनट पर एक महिला की मौत

डॉ. सुशीला यादव के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर एक विशेष ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) और यौन जनित संक्रमण से होता है। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण ज्यादा स्पष्ट नहीं होते हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार इससे देश में हर आठ मिनट में एक महिला की मौत होती है। यूपी में हुए एक सर्वे के मुताबिक यहां 10 में से चार महिलाएं हर साल सर्वाइकल कैंसर के चलते दम तोड़ देती हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता देव कहती हैं 35 से 40 साल के बाद महिलाओं को सालभर में एक बार जांच जरूर करानी चाहिए।

एडेड माध्यमिक विद्यालयों के साथ बंद हो भेदभाव

लखनऊ। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक महासभा का शनिवार को रवींद्रालय में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा, अशासकीय माध्यमिक (एडेड) विद्यालयों में 14 साल से फीस नहीं बढ़ाई गई है। ऐसे में कक्षाओं की मरम्मत, लैब से जुड़े सामान, बोर्ड आदि सामग्री की खरीद और छात्रों को बेहतर सुविधाएं कैसी दी जाएं? पांच साल से शिक्षकों के पद भी खाली हैं।सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र ने प्रदेश के 4512 अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। कहा, सरकार स्ववित्तपोषित विद्यालयों को अधिक स्वतंत्रता और एडेड विद्यालयों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि या तो फीस बढ़ाई जाए या फिर एडेड विद्यालयों को वित्तीय सहायता दी जाए। महामंत्री दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों नियुक्ति न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने 11 महीने के अल्पकालिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हमें भी स्वतंत्र रूप से विद्यालय संचालन की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रबंधकों की समस्याओं से शासन को अवगत कराया जाएगा।सम्मेलन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण गुप्ता, उपाध्यक्ष महेशपति त्रिपाठी, डॉ. सौरभ कुमार सिंह, मंत्री विश्वेंदु प्रताप राय, उप मंत्री डॉ. उदयभान सिंह ने संबोधित किया

116 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए दोबारा होगी प्रक्रिया

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में छह माह पहले शुरू हुई 116 पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। अब विवि प्रशासन सभी पदों के लिए दोबारा विज्ञापन जारी करेगा।भाषा विवि में मार्च में इंजीनियरिंग, विधि एवं फार्मेसी संकाय के 116 पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 14 प्रोफेसर, 27 एसोसिएट प्रोफेसर और 74 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल थे। इनके सापेक्ष 300 से अधिक आवेदन मिले थे। लेकिन विवि प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। अब इन पदों को दोबारा विज्ञापित करने की तैयारी है। संवाद

नैक मूल्यांकन में होगा नुकसान

भाषा विवि में नवंबर के अंत तक नैक मूल्यांकन के लिए टीम निरीक्षण पर आ सकती है। विवि में छात्र-शिक्षक के बीच का अनुपात बेहद खराब है। ऐसे में नैक मूल्यांकन में इसका असर ग्रेडिंग पर पड़ सकता है। सूत्रों की माने तो विवि प्रशासन ने शिक्षकों के पदों का विज्ञापन भी नैक में अच्छा ग्रेड पाने की लिए ही दिया था।लेकिन इसी बीच विवि में प्रशासनिक उथल पुथल से मंशा पूरी नहीं हो सकी 

15 विभागों में अतिथि प्रवक्ता के लिए भी मांगे आवेदन

विवि में अतिथि शिक्षकों के लिए भी 15 विभागों में करीब तीस पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिन विभागों में आवेदन मांगे गए हैं, उसमें शिक्षाशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान आईटी, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, अंग्रेजी, फारसी, माइक्रोबायोलॉजी, कंप्यूटर विज्ञान बीएससी, विधि अध्ययन, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी प्रबंधन, यांत्रिकी एवं अभियांत्रिकी विभाग शामिल हैं। जानकारी विवि की वेबसाइट पर है।

कई पदों पर नहीं आए थे आवेदन

संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन में कई पदों पर एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ था। इसलिए दोबारा विज्ञापन जारी करेंगे। सूचना विवि की वेबसाइट पर अपलोड होगी। महेश कुमार, कुलसचिव भाषा विवि

अगले दो दिन लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश के आसार

लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं शनिवार को प्रदेश के कुछ ही इलाकों में बूंदाबांदी हुई। लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल आते जाते रहे और बारिश का संकेत देते रहे।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहन दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। जो पश्चिमी की ओर बढ़ रहा है। इसकी तीव्रता में रविवार की सुबह तक बने रहने के आसार हैं। इसके बाद अगले 24 घंटे में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए यह दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके कारण 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 17 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा। इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं। हालांकि बारिश का दौर रविवार से शुरू हो सकता है। 

पारे में गिरावट दे रही राहत : बीते दिनों हुई बारिश से तपिश से राहत मिली है। हालांकि बीच-बीच में उमस और तेज धूप परेशान कर रही है, लेकिन पारे के सामान्य से कम होने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हुआ है।

राज्य मुक्त विद्यालय ही नहीं फर्जी ठेके देकर भी लाखों ठगे

प्रयागराज। फर्जी राज्य मुक्त विद्यालय बनाकर लोगों से ठगी करने वाले ने हर घर नल, हर घर जल योजना के ठेके में भी फर्जीवाड़ा किया है। खुद को ठेकेदार बताते हुए उसने पांच लोगों को पेटी ठेकेदार बनाया और पांच पांच लाख रुपये ले लिए।पांचों से गांवों में काम करवाया और बिना भुगतान किए भाग गया। पीड़ितों ने आरोपी राजमन गौड़ के खिलाफ झूसी थाने में केस दर्ज करवाया है। लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के 638/के. शिव सिटी जरहरा मानस ग्रीन निवासी राजमन गौड़ ने 2016-17 में फर्जी राज्य मुक्त विद्यालय बनाया।राज्य मुक्त विद्यालय बनाने की योजना प्रदेश सरकार की थी। योजना अब तक अमल में नहीं आई और राजमन ने विद्यालय का गठन करके लोगों को अंकपत्र बांटने लगा।वर्ष 2018 में राजमन लखनऊ में पकड़ा गया। जेल से छूटने के बाद वह फिर से फर्जी अंकपत्र बनाने लगा। उसने मुक्त विद्यालय का प्रयागराज और लखनऊ में कार्यालय खोला और चार वेबसाइट बनाकर ठगी की।अफसरों में पैठ होने की वजह से आरोपी ने ठगी का दूसरा धंधा भी शुरू किया। उसने गोंडवाना रिसर्च फाउंडेशन नामक संस्था बनाई और झुंसी में कार्यालय खोला। नवंबर- 2022 में संस्था के कर्मचारी भर्ती का विज्ञापन निकाला। राजमन ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि उसने हर घर जल हर घर नल योजना के 200 गांवों का टेंडर लिया है।तहत आरोपी ने कनेहटी बहरिया के अविनाश पटेल, यशवंत बहादुर पटेल, मनापुर सरायइनायत के भानु कुमार पटेल, सरायइनायत के संतोष और मऊआइमा के भोला को ठेकेदार बनाया। उसने पांचों से पांच-पांच लाख रुपये ले लिए और प्रत्येक को काम करने के लिए 40- 40 गांव बताए।राजमन ने बताया कि इन गांवों में घर-घर नल लगाने पर 55 लाख रुपये मिलेंगे। इस पर पीड़ितों ने 15 से 20 लाख खर्च करके काम किए। इस बीच आरोपी बिना भुगतान किए भाग निकला। पांचों ने जल निगम में पूछताछ की तो पता चला कि वह ठेका किसी और के नाम था। राजमन ने इन लोगों से काम तो करवा लिया लेकिन उसका भुगतान असली ठेकेदार से मिलेगा।वहीं, असली ठेकेदार भी फरार है।

मुख्यमंत्री के सामने रखी संविदा व नियमित कर्मियों की समस्याएं

वार्ता लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला। वार्ता के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व उप्र कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने परिवहन की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। उन्होंने पहले नई बस खरीदने और बस अड्डा के निर्माण धनराशि दिए जाने पर धन्यवाद दिया।उन्होंने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और नीति बनाने, मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्त करने, टैक्स की दरों को प्राइवेट के समान करने, नियमित कर्मचारियों 50 फीसदी डीए देय तिथि से देने, सेवानिवृत कर्मचारी, संविदा कर्मचारी व नियमित कर्मचारियों को 5 लाख तक मेडिकल सुविधा देने, अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती करने जैसे कई विषयों पर बात हुई। सीएम ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर जल्द इस दिशा में प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि वार्ता में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय, प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय, संगठन मंत्री रामनिवास, कर्मचारी संघ के महामंत्री सत्य नाराय

स्टार्टअप बढ़ाने को आईआईटी भिलाई-एमएनएनआईटी में समझौता

प्रयागराज।इनोवेशन और इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आईआईएचएमएफ) और आईआईटी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (आईबीआईटीएफ) के बीच शनिवार को आईआईटी भिलाई इन्क्यूबेशन सेंटर में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य भारत में स्टार्टअप और उद्यमशीलता के इकोसिस्टम को बढ़ावा देना और नई तकनीकों तथा नवाचारों पर आधारित स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करना है। इस समझौते के तहत, दोनों संस्थान मिलकर उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रमुख गतिविधियां संचालित करेंगे। इसमें तकनीकी स्टार्टअप के लिए अनुसंधान और इन्क्यूबेशन, विचारों और नवाचारों का आदान-प्रदान, और स्टार्टअप्स के लिए संयुक्त रूप से कार्यशालाओं, सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। इस समझौते पर आईआईएचएमएफ की ओर से निदेशक प्रो. आरपी तिवारी और आईबीआईटीएफ की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत माथुर ने हस्ताक्षर किए। प्रो. आरपी तिवारी ने कहा कि यह समझौता नवाचार और उद्यमशीलता को नए आयाम देने के लिए है। इससे स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।गंगा-यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से सितंबर मध्य में जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। एक ही दिन में तीन मीटर तक जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। जिले की सभी 88 बाढ़ राहत चौकियों और 100 राहत शिविरों को तत्काल सक्रिय करने के आदेश दिए गए हैं। बाढ़ का प्रचंड रूप देखते हुए झूंसी के बदरा सोनौटी में चार और करछना तहसील में एक नाव लोगों के आवागमन के लिए उतार दी गई है। प्रशासन ने जगह-जगह लोगों से घर छोड़कर राहत शिविरों में पहुंचने के लिए कहा है। हालांकि शनिवार शाम एक परिवार बघाड़ा क्षेत्र से एनी बेसेंट शिविर में शरण लेने पहुंचा, लेकिन तब तक शिविर की साफ सफाई ही चल रही थी।

स्वच्छता पखवाड़ा: 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक होगे विभिन्न कार्यक्रम, विद्यार्थी सीखेंगे ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ।योगी सरकार ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत परिषदीय विद्यार्थियों को ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ से परिचित कराने की एक अनूठी पहल शुरू की है। मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं और पहले दिन यानी 14 सितम्बर (शनिवार) को ‘स्वच्छता शपथ’ से इसकी शुरुआत की है। 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में शिक्षक, छात्र और स्टॉफ के साथ समुदाय के सदस्य भी विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों के सहभागी बनते रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस सन्दर्भ में अपनी तैयारियों को अंजाम देने का कार्य शनिवार को ‘स्वच्छता शपथ’ से शुरू किया। इस दौरान प्रदेश के लगभग 1.33 लाख परिषदीय स्कूलों के करीब 1.40 करोड़ छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली।

इन कार्यों को अब मिलेगी गति

पखवाड़ा के तहत अब सार्वजनिक स्थानों व अधिक आवागमन वाले स्थानों पर सफाई का काम होगा तो विद्यालय और समुदाय-आधारित पहल के माध्यम से बच्चों व समुदाय को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जायेगा।

जन-आन्दोलन की तरह मनाई जाएगी महात्मा गांधी की जयंती

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए 02 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम देने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस अयोजन को भव्य स्वरूप देने की तैयारी है। 02 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में एक जन-आंदोलन की तरह मनाने की तैयारी है।

02 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’

स्वच्छ भारत मिशन द्वारा 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ (एसएचएस-2024) के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत दिवस (एसएचएस-2024) की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों व अधिक आवागमन वाले स्थानों पर सफाई तथा सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

विद्यालय और समुदाय-आधारित पहल करेगी बच्चों व समुदाय को जागरूक
विद्यालयों में, स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय और समुदाय-आधारित पहल के माध्यम से बच्चों और समुदाय के सदस्यों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जायेगा। प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। ये सभी आयोजन स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी) के अंग होंगे।

‘स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान’ में होंगे कार्यक्रम

‘स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान’ 2024 के अंतर्गत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विद्यालय स्तर पर अनेक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इनमें सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के अलावा स्कूलों व छात्रावासों में शिक्षकों की मदद से कचरा हटाने के लिए अभियान चलेगा। ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ जैसे लोकप्रिय अभियान के माध्यम से सभी विद्यालयों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों के क्षेत्रों में पौधरोपण होंगे। ‘कचरा मुक्त भारत’, ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘अपशिष्ट प्रबंधन’ आदि विषयों पर छात्रों के लिये निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन, पेन्टिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल निर्माण आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

इन कार्यक्रमों/गतिविधियों का भी आयोजन

प्रदेश के सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कूड़ेदान, शौचालय आदि जैसी सभी स्वच्छता सुविधाओं एवं परिसंपत्तियों की सफाई होगी। स्वच्छता सुविधाओं एवं परिसंपत्तियों पर स्वच्छता सम्बन्धित संदेश व निर्देश आदि की ब्रांडिंग की जाएगी। अपशिष्ट पृथक्करण के महत्व, एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) के विकल्प आदि पर समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए रैलियां भी निकाली जाएंगी। इस दौरान विद्यालयों में स्वच्छता क्लबों का गठन होगा और स्वच्छता यात्रा को बढ़ावा देने वाले विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इनके अलावा, सुबह की सभाओं में श्रमदान, स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया जायेगा, समुदाय सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एसएमसी सदस्यों, अभिभाविकों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों में आमंत्रित कर उनकी स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जायेगा। सफाई मित्रों का समुदाय स्तर के आयोजनों में स्वागत एवं अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्धन भी किया जाना तय है

स्कूल में जींस, टी-शर्ट में दिखे गुरुजी तो होगी कार्रवाई डीएम 

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शिक्षा, चिकित्सा 70 प्रतिशत ठीक होगा तो जनपद की अधितर समस्याएं स्वत ठीक हो जाएंगी। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराना है। सभी विद्यालयों में बीईओ के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों में सभी कक्षा कक्ष में टाइल्स लगाया जाए। शिक्षक जींस, टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आएंगे। ये बातें डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र खुनियावं में शिक्षा व्यवस्था में बेहरत सुधार लाने को लेकर आयोजित बैठक में कहीं।डीएम ने कहा कि बीईओ व प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान देकर अच्छी गुणवत्ता का टाइल्स लगवाएं। प्रत्येक सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाती है जो शिक्षक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे जीन्स, टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। जींस, टीशर्ट में आने वालों पर कार्रवाई होगी। निपुण सिद्धार्थनगर बनाने के लिए हिंदी और गणित पर विशेष ध्यान देना है।

1.40 करोड़ बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में शनिवार 14 सितम्बर से शुरू किये गये अभियान में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय स्कूलों के 1.40 करोड़ ने स्वच्छता की शपथ ली।आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में शिक्षक, छात्र और स्टॉफ के साथ समुदाय के सदस्य भी विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों के सहभागी बनेंगे। विद्यालय और समुदाय-आधारित पहल के माध्यम से बच्चों व समुदाय को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2024 के तहत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विद्यालय स्तर पर अनेक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इनमें सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के अलावा स्कूलों व छात्रावासों में शिक्षकों की मदद से कचरा हटाने के लिए अभियान चलेगा। एक पेड़मां के नाम अभियान के माध्यम से विद्यालयों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों के क्षेत्रों में पौधरोपण होंगे।कचरा मुक्त भारत, स्वच्छता ही सेवा और अपशिष्ट प्रबंधन आदि विषयों पर छात्रों के लिये निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन, पेन्टिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल निर्माण आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button