नाथ नगरी में बोले योगी आदित्यनाथ,अब दंगा नहीं,सब चंगा,सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती,अपने कृत्यों से नहीं

बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नाथ नगरी बरेली पहुंचे।सीएम ने बरेली में 932.59 करोड़ की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।बरेली कॉलेज मैदान से स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि अब बरेली बदल चुका है,यह वही बरेली है,जहां 2017 के पहले दंगे हुआ करते थे,पिछले आठ वर्षों में यहां एक भी दंगा नहीं हुआ,बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है।सीएम ने कहा कि दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं,लेकिन बिल से बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते, उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या होगा,बाप-दादा ने जो कमाई की है, वो सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बांटने का काम करेगी,बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि बरेली विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है,इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल दे रहा है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने बरेली को झुमका से जोड़ा था,हमने बरेली को नाथ नगरी के रूप से नाथ कॉरिडोर देकर पुरानी पहचान दिलाने का काम किया है,विकास के नए मॉडल के रूप में बरेली को आगे बढ़ाया जा रहा है,यहां निवेश आ रहे हैं,इंडस्ट्री लग रही है,बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को हमने देखा था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी,तमाम स्कूल बंदी की कगार पर थे,स्कूलों में न शौचालय थे,न ही पेयजल की व्यवस्था थी और न ही फर्श बने हुए थे। सीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो दूर की कौड़ी थी।यूपी में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था,जिसमें से 60 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे जो कभी स्कूल नहीं जाते थे।
सीएम योगी ने कहा कि स्कूल के कायाकल्प होने के बाद यूपी में आज के दिन पर बीते साल हमने 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में 1200 रुपये भेजने का काम किया गया है,स्कूलों में 96 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं,जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बालक-बालिकाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था,टॉलेट की व्यवस्था,स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की है,बैंक,बुक,ड्रेस आदि अनिवार्य रूप से बच्चों को सरकार द्वारा दिया जाने लगा है और आज बच्चों के मन में आता है कि हां मैं भी इस समाज का नागरिक हूं।
सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंश सपा की देन है।इन लोगों ने गायों को लावारिस छोड़ दिया था।सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती हैं, इनको अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आती। इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गोमाता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो इनको परेशानी हुई है। सीएम ने कहा कि हमारे मंत्री गो संरक्षण कर रहे हैं,प्रदेश में 7700 निराश्रित गो आश्रय स्थल बनवाए,गो संरक्षण के माध्यम से गोमाता का पुण्य कमाओ और अनुदान भी पाओ। एक गोवंश को पालने पर 1500 रुपये महीना उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा की तरह स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं,नई एम्बुलेंस दे रहे ताकि रेस्पॉन्स टाइम और कम हो। सीएम ने कहा कि 2017 से पहले रेस्पॉन्स टाइम 17 मिनट था जोकि अब सात मिनट रह गया है।संचारी रोगों के लिए प्रदेश अलग-अलग तरह से संवेदनशील है,पिछले आठ वर्षों के प्रयास से दिमागी बुखार के आंकड़े नियंत्रित किए है।
सीएम योगी ने कहा पिछले आठ वर्ष में 44 मेडिकल कॉलेज बने हैं,पहले की सरकार हर जिले में माफिया बनाती थी,हमने वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज बनाए हैं।अब बरेली बदल चुका है। 17 से पहले दंगे होते थे,अब चंगा है।अब दंगाई अंदर बैठकर बिलबिलाते हैं।।।
अखिलेश यादव और मायावती की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बरेली को झुमका से जोड़ा,हमने नाथ नगरी की पहचान दी,विकास से जोड़ा,अब बरेली स्मार्ट हो चुका है,देश दुनिया में धमक से आगे बढ़ रहा है, स्मार्ट सिटी में स्मार्ट नागरिकों को सेफ सिटी भी देने आए हैं।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।सीएम ने कहा कि सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आती है,इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गोमाता को कसाइयों के हवाले करते थे,हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो इनको परेशानी हुई।हमारी सरकार गो संरक्षण का काम कर रही है।