GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में किया गया योगाभ्यास

परसपुर गोंडा : परसपुर विकासखंड अंतर्गत स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों के साथ साथ एनसीसी के कैडेट्स एन एस एस के स्वयंसेवक एन सी सी स्काउट के छात्र छात्राओं तथा स्नातक एवं परास्नातक के छात्र छात्राओं ने इस विशाल योग शिविर में प्रतिभाग किया।

योग प्रशिक्षक अभिषेक रस्तोगी ने योग के महत्त्व,योग के सोपान तथा ध्यान की क्रियाओ पर अपने विचार रखे। जिसके साथ साथ उन्होंने बहुत से योगासन करवाए ,सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ब्रजासन , भुजंगासन ,अनुलोम ,विलोम ,भस्त्रिका इत्यादि योगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपाय बताए गए । तत्पश्चात योग शिविर में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं तथा कस्बे के वरिष्ठ व्यक्तियों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अन्य कई लोग शामिल रहे। इस योगाभ्यास के दौरान लोगो की सहभागिता रही ।

इस अवसर पर महाविद्याल की मुख्य नियंता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ सीमा तिवारी, एनसीसी प्रभारी डॉ हरेन्द्र सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह, डॉ अरुण सिंह, डॉ शिव प्रकाश सिंह नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, रेवती रमन सिंह , रघुनाथ तथा राणा प्रताप शाखा के शिव कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, सभाजीत सिंह, विश्वनाथ सिंह, पिंकू सिंह , रिंकू सिंह, सचिन, परसपुर ब्लाक कर्मचारी , आंगनवाड़ी कर्मचारी , तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट खुशबू, अंशु, सुमन, नंदिनी, माधुरी, शिवानी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button