GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : परसपुर कस्बे के महाविद्यालय परिसर में 9वें विश्व योग दिवस पर आयोजित किया गया योग शिविर का आयोजन

गोंडा : 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को परसपुर क्षेत्र में जगह जगह योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। परसपुर कस्बे के महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह एवं परसपुर के नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने आए हुए क्षेत्रीय लोगों एवं कालेज के शिक्षक छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगासन कराया। तथा योग विद्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योगासन एक आसान विधि है। उन्होंने योग करने के चिकित्सा पद्धति विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। और विभिन्न प्रकार के योगासन आयाम का प्रशिक्षण कराया। उन्होंने कहा कि योग करने से शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव दूर होता है। नियमित सुबह और शाम योग करना चाहिए। वर्तमान समय में नाना प्रकार के बीमारियां मनुष्य को घेर लेते हैं। खानपान रहन सहन के विषम परिस्थितियों में रहने के चलते तमाम प्रकार की बीमारियों से व्यक्ति घिर जाता है। नियमित योग करने से व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीना सिंह, डॉ अरुण सिंह, डॉ एस पी सिंह,हरेन्द्र यादव,नरेंद्र मिश्रा समेत भाजपा संगठन के कार्यकर्ता एन सी सी कैडेडस समेत तमाम नागरिक योगाभ्यास में शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button