उत्तरप्रदेश

गोंडा : के एच वी पब्लिक स्कूल तेलहन पुरवा बहुवन मदार माझा में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

परसपुर( गोण्डा) परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के बहुवन मदार माझा के एच वी एम पब्लिक स्कूल तेलहन पुरवा में दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है । कुश्ती दंगल के अध्यक्ष ध्रुव राज यादव ने बताया कि दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन 11 और 12 फरवरी को किया जायेगा

पहलवानों का कुश्ती दंगल

उन्होंने बताया कि इस कुश्ती दंगल में देश के कोने कोने से पहलवान शामिल होंगे।जिसमे देहरादून से पहलवान राहुल पाण्डेय,अयोध्या से पहलवान रविशंकर दास,महावीर थापा नेपाल काठमांडू पूरी टीम के साथ,गोरखपुर से मुन्ना पहलवान,कुरुक्षेत्र से दीपू पहलवान समेत कई नामी पहलवान इस कुश्ती दंगल में भाग ले रहे है । इस अवसर पर उपाध्यक्ष तीरथ राम यादव,महामंत्री अवधेश यादव लल्ला यादव सहित कमेटी के समस्त सहयोगियों सहित भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button