परसपुर ( गोंडा ) : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन के क्रम में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराध , छेड़छाड़ , शोषण दहेज उत्पीड़न , बाल अपराध , एसिड अटैक आदि की रोकथाम व विद्यालय ना जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया । मिशन शक्ति अभियान के तहत व्यापक प्रचार प्रसार हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर मिशन शक्ति टीम की महिला आरक्षी खुशबू एवं रचना कुमारी द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा परसपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया । तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों से लड़ने के लिए जागरूक किया गया । मिशन शक्ति अभियान में महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है । महिलाओं को इसका अहसास होना चाहिए कही आते जाते समय यदि रास्ते में अथवा कार्यस्थल या फिर घर के आस पास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करें तो घबराएं कदापि नहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें । हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी आपातकालीन सेवा 112 , विमेन पॉवर लाइन 1090 , महिला हेल्पलाइन 181 , चाइल्डलाइन 1098 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 , स्वास्थ्य सेवा 102 , एंबुलेंस सेवा 108 के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया । साथ ही साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में विस्तृत जानकारी महिला आरक्षियों के द्वारा दी गई । पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।
Related Articles
Check Also
Close