
परसपुर (गोंडा) : थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम लोहारन पुरवा त्यौरासी में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता श्रीमती प्रीती विश्वकर्मा पत्नी रोहित विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। एक्स-रे जांच में उनके बाएं हाथ की दूसरी मेटा कार्पल हड्डी के सिर में फ्रैक्चर पाया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके पति रोहित विश्वकर्मा पुत्र पाटनदीन ने उनके साथ मारपीट की। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता श्रीमती प्रीती विश्वकर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


