
परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम भया पुरवा मरचौर में छप्पर रखने को लेकर एक महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है पीड़िता नीलम पत्नी धर्मराज लोनिया निवासी भया पुरवा मरचौर ने बताया कि उसका छप्पर बारिश में गिर गया था। जब वह उसी स्थान पर दोबारा छप्पर रखने लगी, तो गांव के रतन लोनिया पुत्र सूर्यलाल, सुखदेव पुत्र सूर्यलाल, बिटाना पुत्री सुखदेव और काजल पत्नी रतन ने उसे रोकने का प्रयास किया। विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मुक्का, थप्पड़, लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।