गोंडा : आंगनबाड़ी गल्ला वितरण के दौरान महिला पर हमला, पति और भतीजे भी हुए घायल
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौरीगंज बाजार की रहने वाली सुशीला पत्नी फौजदार सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे वह प्राथमिक विद्यालय भौरीगंज में आंगनबाड़ी का गल्ला वितरण कर रही थीं। इस दौरान गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी रंजीत सोनी पुत्र दुर्गा सोनी, परमजीत सोनी पुत्र दुर्गा सोनी, चन्दन सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी, और दुर्गा सोनी पुत्र मोहनलाल ने सुशीला को गाली-गलौज करते हुए लात, घूसे, लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से पीटा। सुशीला के शोर मचाने पर उनके पति फौजदार सोनी और उनके भतीजे सुनील सोनी तथा राहुल सोनी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की।
हमलावरों ने बचाव करने आए फौजदार और उनके भतीजों पर भी हमला कर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाई। मारपीट के बाद विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।