गोंडा : फार्मर रजिस्ट्री आईडी के बिना नहीं मिलेगा खाद और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

फार्मर रजिस्ट्री आईडी के बिना नहीं मिलेगा खाद और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
जिला कृषि अधिकारी ने की अपील- सभी किसान शीघ्र कराएं फार्मर रजिस्ट्री
गोंडा : जिले के किसानों को अब उर्वरक (खाद) व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल फार्मर रजिस्ट्री आईडी के माध्यम से ही प्राप्त होगा। जिला कृषि अधिकारी सी.पी. सिंह ने बताया कि वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में किसानों को उर्वरक खरीदने की आवश्यकता होती है। नए नियमों के तहत साधन सहकारी समितियों से खाद उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराई है और समिति के सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि खाद वितरण के समय किसी भी असुविधा से बचने के लिए वे शीघ्र ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करा लें। रजिस्ट्री कराने के लिए किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक, लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव अथवा राजकीय कृषि बीज भंडार के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसान को आधार से लिंक मोबाइल नंबर, खतौनी और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। कृषि अधिकारी ने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होगी, उन्हें ही खाद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।