अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

बिना अयोध्या जाए, सरयू नदी के तट पर,आप भी जला सकते हैं अपने नाम का दिया, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया…. पर्यटन बिभाग की अनूठी पहल, अयोध्या प्रशासन के सहयोग से… 11.11.2023

बिना अयोध्या जाए सरयू नदी के तट पर आप भी जला सकते हैं अपने नाम का दिया, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया….

अयोध्या। अयोध्या के दीपोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियों में जुटे पर्यटन विभाग व अयोध्या जिला प्रशासन ने इस बार 21 लाख दीये जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी की है। इसके साथ ही लोगों को घर बैठे दीपोत्सव का हिस्सा बनने का अवसर भी दिया है।पर्यटन विभाग ने ””होली अयोध्या”” एप के माध्यम से शुरू की दीयों की बुकिंग शुरू की है। एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अयोध्या में एक से लेकर 51 दीयों तक दान देकर उन्हें रोशन कर सकते हैं। एक दीये के लिए 101 रुपये खर्च करने होंगे तो 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 और 51 दीयों के लिए 1100 रुपये आनलाइन दिए जा सकते हैंपर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विभाग ने ””होली अयोध्या”” (HOLY AYODHYA) नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है। इससे आम लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे। यह मोबाइल ऐप एंड्रायड व एप्पल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर एक या उससे अधिक दीये अपने नाम से बुक कर सकते हैं।खास बात यह कि दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग संबंधित व्यक्ति के पते पर यह दीया व सरयू का जल भी प्रसाद के रूप में भेजेगा। इस ऐप के माध्यम से तय की गई सहायता राशि देकर कोई भी दीये जलवा सकता है। वह अपने नाम से, अपने परिजनों के नाम से एक से लेकर 51 दीये तक बुक करा सकते हैं।इस ऐप पर आने वाले आवेदन को जिला प्रशासन देखेगा और उसके अनुसार दीये जलवाने की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में रह रहे लोग भी इस दीपोत्सव से जुड़ना चाहते हैं। ऐसे में यह उनके लिए अच्छी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button