आगामी दिनों में सैलानियों हेतु खोलने के दृष्टिगत भ्रमण/निरीक्षण कर लिया गया सुरक्षा एवं व्यवस्था मानकों का जायजा
एसपी द्वारा डीएम के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत लखनिया दरी का आगामी दिनों में सैलानियों हेतु खोलने के दृष्टिगत भ्रमण/निरीक्षण कर लिया गया सुरक्षा एवं व्यवस्था मानकों का जायजा—
मिर्जापुर । रविवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा डीएम दिव्या मित्तल के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत लखनिया दरी, चूना दरी वाटर फॉल व आसपास के नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था मानकों का जायजा लिया गया । लखनिया दरी वाटर फॉल को आगामी दिनों में सैलानियों हेतु पुनः खोले जाने के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया तथा चुना दरी यथावत सैलानियों को लिये बन्द रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । लखनिया दरी वाटर फॉल पर आने-जाने वाले सैलानियों के सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए वन विभाग की भी ड्यूटीयां लगाने के निर्देश दिये गये तथा नशिले पदार्थ शराब आदि का सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को दिये गये निर्देश ।
उक्त के सम्बन्ध में एसपी संतोष कुमार मिश्रा की बाइट-
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश