अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

सोने का मुकुट भगवान राम को अर्पित करेगा विश्व हिन्दू तख्त,रहेंगे सांसद बृजभूषण सिंह मौजूद – वीरेश शांडिल्य

अयोध्या श्री राम मंदिर में सोने का मुकुट भगवान राम को अर्पित करेगा विश्व हिन्दू तख्त : वीरेश शांडिल्य

मुकुट भेंट करने सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य के साथ जाएँगे अयोध्या

अयोध्या: भारत में महापर्व 22 जनवरी 2023 में होने जा रहा है जो अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है l विश्व हिन्दू तख्त सबसे पहला संगठन होगा जो भगवान श्री राम को सोने का मुकुट चढ़ाने अयोध्या जत्थे के साथ जायेंगे l उपरोक्त शब्द विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस बयान में कहे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए विश्व हिंदू तख्त दिल्ली की नई लोकसभा पर एक रथ यात्रा शुरू करने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान लोगों से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू तख्त 22 जनवरी को अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर में जाकर उन्हें सोने का मुकुट चढ़ाकर आएंगे। शांडिल्य ने बताया मुकुट भेंट करने सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी विश्व हिन्दू तख्त के जत्थे के साथ विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।

शांडिल्य ने कहा भारत को यदि हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो 100 करोड़ हिन्दुओ को एक एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट देने के लिए गंगा जल उठाकर संकल्प लेना होगा l शांडिल्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी की जीत नही बलिक संत सिपाही व भारत माँ के लाल नरेंद्र मोदी की जीत है। विश्व हिन्दू तख्त ने कहा चाहे 370 हो या राम मंदिर ,तीन तलाक का वायदा सब मोदी सरकार ने पूरे किए और मोदी ही इस राष्ट्र को हिन्दू राष्ट्र बना सकते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव जिसकी कभी भी घोषणा हो सकती है उस चुनाव में हिन्दू एक होकर चाहे वो अंबानी हो या अडानी टाटा हो या बिरला, गरीब हो या अमीर, सबको वोट डालने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में घर से निकलना होगा तब मोदी हिन्दू राष्ट्र बना सकते हैं ।शांडिल्य ने कहा चुनावी नतीजों ने स्पष्ट कर दिया कि सनातन का सम्मान देने वालों के हाथों में ही सत्ता की चाबी आएगी । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी को वह साधुवाद देते है ।

शांडिल्य ने कहा आज देश मे मोदी,शाह व नड्डा के नेतृत्व में राम राज है और भारत विश्वगुरु बन चुका है । वहीं शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के बाद लोकसभा चुनावों से पहले जनसंख्या नियंत्रित कानून, सिविल कोड लेकर आएं और सनातनियों को सुरक्षित एवं मजबूत करने का काम करें और वहीं खालिस्तान बनाने वालों के खिलाफ लोकसभा में कानून पारित करें ।

वही शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान मुहिम चलाने वालों के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह को पोटा जैसा कानून लाना होगा क्योंकि खालिस्तानी मुहिम के पीछे पाक की आई एस आई व पाक के आतंकी संगठन व बब्बर खालसा के आतंकवादी संगठन भी खालिस्तानी मुहिम का हिस्सा है । शांडिल्य ने कहा खालिस्तान जिंदाबाद,जरनैल सिंह भिंडरावाला जिंदाबाद व पंजाब बनेगा खालिस्तान के नारे लिखने की साजिश देश को तोड़ने की है जिस मुहिम के खिलाफ़ मोदी शाह की जोड़ी सख्त कानून लाये ओर खालिस्तान व आतंकवादी भिंडरवाला जिसने दरबार साहिब की पवित्रता भंग की ,अवैध हथियार इक्कट्ठे किये व सेना के 90 जवान व पंजाब पुलिस के जवानों सहित निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उतारा उस भिंडरावाला के साहित्य का प्रचार करने वालो पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हो और गुरुघरो से जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरे हटाई जाए जब 10वे गुरु ने गुरुग्रंथ साहिब को सबसे ऊपर कह दिया फिर भिंडरावाला के चित्र गुरद्वारों के मुख्य द्वार पर क्यों लग रहे।इस पर शाह कानून बनाये ओर विश्व हिन्दू तख्त खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला के साहित्य के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। विश्व ही हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज इस संकल्प के साथ देशवाशियो को आगे बढ़ना होगा देश की रक्षा करना सीखो ,जीना है तो मरना सीखो। वही शांडिल्य ने कहा वो मोदी के साथ हैं और 2014 व 2019 की तरह 2024 में मोदी का पूरे देश मे प्रचार करेंगे

Related Articles

Back to top button