
क्रूड ऑयल में पिछले कुछ दिन से लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. लेकिन तेल कंपनियों ने रिकॉर्ड गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. दूसरी तरफ क्रूड में कमी आने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग तेज हो गई है. जानकारों को भी उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनियां तेल की कीमत में कमी कर सकती हैं.
महाराष्ट्र और मेघालय में बदलीं कीमतें
इससे पहले 22 मई को सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. जिससे आम आदमी को कीमत में राहत मिली थी. कीमत में यह बदलाव करीब साढ़े तीन महीने पहले हुआ है. उसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय में भी तेल की कीमत बदली हैं. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का गठन होने के बाद वैट में कटौती करने से पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये लीटर सस्ता हुआ था.