गोंडा : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, परसपुर पुलिस की बड़ी सफलता


परसपुर ( गोंडा ) : गोण्डा जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में थाना परसपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष परसपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त राम गोपाल पुत्र रामानन्द उम्र करीब 53 वर्ष निवासी केवटन पुरवा मौजा शिवगढ़ को शाहपुर बाजार से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने बताया कि इसी मामले में इससे पहले अभियुक्त के पुत्र संदीप पुत्र रामगोपाल यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी केवटन पुरवा मौजा शिवगढ़ को कर्नलगंज बस अड्डे से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह मामला काफी पुराना बताया जा रहा है, जिसमें पूर्व में शाहपुर पुलिस चौकी पर कई चौकी प्रभारियों का कार्यकाल बीत गया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस सफलता के बाद उप निरीक्षक अंकित सिंह की भूमिका की व्यापक सराहना की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु भारती, कांस्टेबल प्रदीप सिंह तथा महिला कांस्टेबल गीतारानी शामिल रहीं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।


