लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें गुजरात की 26 सीटें शामिल हैं. मशहूर बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला..
प्रधानमंत्री ने भी गुजरात में अपना वोट डाला
प्रधानमंत्री ने अमित शाह के निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला वोट डालते समय अमित शाह भी मतदान स्थल पर रहे मौजूद, मतदान स्थल पर एक छोटे बच्चों को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गोद में उठाकर भरपूर प्यार किया तथा ठहाके लगाए लोगों को प्रणाम करने के बाद वहां से रुखसत हुए
➡हाथरस लोकसभा क्षेत्र के इगलास में मतदान बहिष्कार
➡नगला मोहन में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया
➡खराब सड़क, गांव में स्कूल की मांग कर रहे ग्रामीण
➡548 मतदाताओं वाले गांव नगला मोहन में मतदान बहिष्कार
➡️..अंबिकापुर, सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव ने कहा, “राधिका ने खुद व्यवस्था की एक गलती की। जब हमारे देश के मीडिया अध्यक्ष आ रहे थे तब उनके कार्यक्रमों को गुपचुप तरीके से व्यक्तिगत तौर पर जाकर सारे मीडिया हाउस में समय तय कर लिया…अब अपनी बात को ढकने के लिए उन्होंने ये प्रचारित किया कि मेरे साथ ऐसा हुआ ये हुआ। आनंद शुक्ला को मैं अच्छे से जानता हूं। महिला पक्ष का प्रथम व्यक्ति मैं अपने आप को मानता हूं। पहली बात मैं महिला की मानूंगा। जब मैंने पता कि तो बात कुछ और निकली। वे(इस्तीफा) ठीक है। दिल्ली के जो प्रदेश अध्यक्ष थे उन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की ये उन्हीं से जुड़ी थी।” ➡️..बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा की कांटे की टक्कर है ऐसे में कोई दल किसी तरह की कोर-कसर नही छोड़ना चाहता, मिली जानकारी के अनुसार 12 मई को हैदरगढ़ रोड स्थित बालू मंडी मैदान में इंडिया गठबंधन के दोनो बड़े नेता @RahulGandhi और @yadavakhilesh संयुक्त रैली करेगें।
➡️…धर्मेंद्र यादव का बयान-
➡मैनपुरी में सपा की बड़ी जीत होगी
➡इंडिया गठबंधन सभी सीटें जीत रहा
➡अखिलेश जी मंदिर गए, BJP मंदिर धुलवा रही
➡क्या BJP हिंदू होने का सर्टिफिकेट दे रही?
➡हमारे एजेंट्स को बैठा रही पुलिस
➡तमाम शिकायतें हम लोगों को मिल रही
➡करहल में महिलाओं को पुलिस रोक रही
➡मैनपुरी में सपा की बड़ी जीत होगी
➡इंडिया गठबंधन सभी सीटें जीत रहा
➡अखिलेश जी मंदिर गए, BJP मंदिर धुलवा रही
➡क्या BJP हिंदू होने का सर्टिफिकेट दे रही?
➡हमारे एजेंट्स को बैठा रही पुलिस
➡तमाम शिकायतें हम लोगों को मिल रही
➡करहल में महिलाओं को पुलिस रोक रही
➡️…साल 2019 में राज बब्बर को चार लाख से ज्यादा वोटो से हराने वाले बीजेपी के राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा मैदान में है। बागी, क्षत्रियों की नाराजगी और लोकसभा चुनाव 2024 की चुनौतियों पर खास बातचीत।
➡️… प्रयागराज
➡इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर
➡आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को मिली राहत
➡आरोपी को 6 साल बाद मिली बड़ी राहत
➡जेल में बंद अनिकेत दीक्षित को दी गई जमानत
➡अगस्त 2024 तक संबंधित कोर्ट को ट्रॉयल पूरा करने का निर्देश
➡कानपुर के कल्याणपुर थाने में दर्ज है मुकदमा
➡मुक़दमा दर्ज होने के बाद अप्रैल 2018 से याची जेल में बंद है
➡याची की पहली जमानत याचिका हाईकोर्ट से ख़ारिज हुई थी
➡दूसरी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दी जमानत
➡️..अनुराग ठाकुर ऑल राउंडर हैं। क्रिकेट हो या राजनीति। संगठन हो या सरकार। अनुराग ने हर क्षेत्र में ऊंचे से ऊंचा मुकाम छुआ और अपनी स्पोर्ट्समैनशिप को भी कायम रखा।
जब उन्हे नॉर्थ इंडिया क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली तो उससे सबक लेकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाकर चयनकर्ताओं को चौंका दिया था। अपनी टीम का नेतृत्व किया और चैंपियन बना दिया।
जब क्रिकेट छोड़ा तो बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद तक पहुंचे।
संगठन में कार्यकर्ता से लेकर युवा मोर्चा अध्यक्ष और चार बार लोकसभा सांसद। अब दो दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों के यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर।
कम उम्र में अनुराग ठाकुर उपलब्धियों से भरे हुए हैं। इस बार फिर से हमीरपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनका अंदाज और शॉट देखिए..।
➡️… मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में उत्तर प्रदेश के आधिकांश हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवाओ के चलने वा गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जारी की है।
➡️..हरिद्वार – हरिद्वार की एक और हॉकी प्लेयर को मिली जगह
➡हॉकी प्लेयर को इंडियन वूमेन हॉकी टीम में मिली जगह
➡श्यामपुर कांगड़ी की रहने वाली मनीषा चौहान शामिल
➡जल्द ही एफआईएच प्रो लीग खेलने जाएंगी विदेश
➡बेल्जियम और इंग्लैंड एफआईएच प्रो लीग खेलने जाएंगी
➡हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई है
➡मनीषा चौहान का चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल.