उत्तरप्रदेश
Trending

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा जल निगम पम्प से पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार,

मीरजापुर विंध्याचल

थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर वादी नन्द कुमार(पम्प आपरेटर जल निगम विजयपुर) पुत्र रामविधि निवासी जलालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध जल निगम की टंकी का सामान पाइप(कास्ट आयरन) व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल मु0अ0सं0-142/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व चोरी हुए सामानों की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः03.08.2024 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर विन्ध्याचल अन्तर्गत मलंगशाह बाबा तिराहे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो शातिर चोरों 1.संजय कुमार पुत्र मंगला प्रसाद निवासी नटकीतारापुर भारतगंज थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व 2.घनश्याम पुत्र उमाशंकर पासी निवासी हरिपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल तथा दोनो मोटरसाइकिलों पर 04 प्लास्टिक की बोरियों में बांधकर लदा हुआ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा बरामद किया गया ।

थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-142/2024 धारा 303(2),317(2),317(4), 317(5) बीएनएस में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button