गोंडा : जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं विधायक अजय सिंह को ग्राम प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र
परसपुर गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोगिया के ग्राम प्रधान सालिकराम ने बुधवार को जनपद में आये सिचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को हर घर जल के तहत हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की अपील की है मंत्री को लिखे प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया है कि वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था जो ग्राम सभा के सबसे निचली स्तर की जमीन पर बना हुआ है । टंकी बनने के बाद मात्र एक माह ही पानी का सप्लाई हो सका । ग्राम सभा के लोगो को स्वच्छ जल पीने के लिए काफी मसक्कत करना पड़ता है। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी वार्डो में पानी टंकी को सही करवाकर ग्राम वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की मांग की है ।
वही ग्राम प्रधान गोगिया सालिकराम ने करनैलगंज विधायक अजय सिंह को प्रार्थना पत्र लिखकर ग्राम पंचायत में विधायक निधि से शमशान स्थल बनवाने का अनुरोध किया है । उन्होंने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत की गोगिया के मजरे गोंडियन पुरवा टेढ़ी नदी के पास अंत्येष्टि स्थल का प्रस्ताव पूर्व में दिया गया था उसकी स्वीकृति विधायक निधि से किये जाने की मांग की है। ग्राम सभा मे अंत्येष्टि स्थल न होने से बरसात के दिनों में शवदाह करने के लिए बहुत बड़ी कठिनाई होती है।