GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : परसपुर थाना पुलिस की सतर्कता से चोरी की योजना नाकाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ी चोरी की योजना विफल हो गई। गुरुवार को उपनिरीक्षक प्रतीक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नरायनपुर जैसिंह गाँव के पास एक निर्माणाधीन मकान से की गई, जहां चोर चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों अतुल कुमार, रामस्वरूप बरूआर, और रामापति बरूआर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के उपकरण, 12 बोर के अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। परसपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 361/2024 के तहत धारा 313 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।