अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडा
Trending

परिक्रमा पथों पर परिक्रमा संबंधित तैयारी अंतिमचरण में – वेद प्रकाश गुप्ता (विधायक अयोध्या धाम)

अयोध्या में परिक्रमा मार्ग शेष कार्यों को अभिलंब पूर्ण कराकर परिक्रमा पर्व को बनाए सुगम व सरल

अयोध्या – नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता आज जिलाधिकारी व अन्य आलाधिकारियों के साथ परिक्रमा पथों का निरीक्षण कर उनकी यथास्थिति से अवगत हुए।
14 कोसी परिक्रमा पथ व पांचकोसी परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने जगह-जगह बेरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करने व जो गड्ढे बिना भरे हुए थे उनको तत्काल भरने का आदेश दिया।
साथ ही साथ पूरे मार्ग पर जहां-जहां बिजली के जर्जर पोल दिखाई दिए या तार दिखाई दिए उनको विद्युत विभाग के एक्सियन को तत्काल बदलने का निर्देश दिया।
उन्होंने भ्रमण के दौरान कहा कि हमें देश भर से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत पूर्ण मनोयोग से करना है इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा।
इसी क्रम में आज मेरे द्वारा यह निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय के साथ किया जा रहा है जिसमें प्राप्त कमियों को तत्काल निराकरण कराया जा रहा है।
हमारा लक्ष्य है कि लाखों की संख्या में आ रहे परिक्रमार्थियों के लिए यह परिक्रमा सुगम और सरल बने।
निरीक्षण के समय विधायक श्री गुप्ता के साथ जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह अपर जिला अधिकारी सलील पटेल अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सियन विद्युत विभाग के एक्सियन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button