
परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है मोबाइल वेटनरी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत सिंह अपने टीम के साथ नगर क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान में जुटे हैं इस समय गोवंशीय पशुओं में लंपी रोग की बीमारी फैली हुई है इस दौरान डॉक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि परसपुर एवं बेलसर ब्लाक के दर्जनों गांवों में टीकाकरण किया जा चुका है एवं बचे हुए गांवों में शीघ्र ही टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा डॉक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि लंपी बीमारी के चपेट में आए पशुओं को अन्य जानवरों से अलग रखें ।