आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल
शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡️ अयोध्या।बच्चों को भोजन परोस कर हॉट कुक्ड मील का किया शुभारंभ, सीएम योगी ने किया शुभारंभ, बच्चों में बांटी चॉकलेट, बच्चों की पीठ थपथपा कर बढ़ाया उत्साह।
➡️अयोध्या।35 जिलों में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, 35 जिलों में 3401 आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम योगी ने किया शिलान्यास।पुलिस लाइन में बने आवासीय ट्रांजिट भवन का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, 11 मंजिला दो बिल्डिंग बनी है पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय ट्रांजिट भवन।
➡️बारुन।संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला महिला का शव। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन अंतर्गत चमनगंज ढाबा के पीछे जंगल झाड़ियां में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव। जांच में जुटी पुलिस ।
➡️ दिल्ली ।अरविंद केजरीवाल ने जनता से मांगी राय AAP करा रही सर्वे अप्रैल में दिल्ली शराब घोटाले में हुई थी केजरीवाल से पूछताछ
केजरीवाल से CBI ने कई घंटे तक पूछताछ की थी।केजरीवाल ने पूरे मामले को को कहा था मनगढ़ंत
AAP करेगी मोहल्लों में नुक्कड़ नाटक।कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।आम जनता AAP को अपनी राय दे सकती है।AAP नेता को है भरोसा- जनता करेगी समर्थन।
➡️ उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु आज श्री अयोध्या जी से ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ और ₹403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में निर्मित होने जा रहे 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर जनपद स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस कार्मिकों के लिए नवनिर्मित दो आवासीय भवनों का लोकार्पण भी हुआ।
➡️ जम्मू-कश्मीर।राजौरी आतंकी हमले पर बड़ी अपडेट
जंगल की गुफा में आतंकियों ने बनाया था ठिकाना
छिपने के लिए किया था गुफा का इस्तेमाल
जंगल में छोटी सी गुफा में छिपे थे आतंकी
गुफा की तस्वीरें आई सामने।
➡️ दिल्ली ।1.4 लाख करोड़ की डिफेंस डील को जल्द मिलेगी मंजूरी
1.4 लाख करोड़ की डिफेंस डील से बढ़ेगी सेना की ताकत
जल्द ही रक्षा मंत्रालय में उच्च स्तर पर चर्चा होगी
डिफेंस डील में पहले लगभग 90 विमान शामिल होंगे
एक और एयरक्राफ्ट कैरियर, 97 और तेजस लड़ाकू विमान
156 प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर बनाने को मंजूरी दी जाएगी
30 नवंबर को होने वाली है बैठक- सूत्र
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में होगी बैठक- सूत्र
3 अहम परियोजनाओं के लिए AoN को स्वीकृति देने की संभावना
यह खरीद प्रक्रिया की दिशा में पहला कदम होगा
अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट समिति को सौंपे जाएंगे
➡️ उ प्र।शहरों के बंद पड़े सिनेमाघरों को बनाया जाएगा बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
➡️ अखिलेश यादव के आरोपों पर दलित महिला ने बताया कि हमने घर पर ही मंत्री नंद गोपाल नंदी के लिए खाना बनाया था. प्रधान के घर से सिर्फ दाल और चावल आया था. हमारा बच्चा बीमार था, इसलिए हमने प्रधान से कहा तो वो दाल-चावल लेकर आए थे. मंत्री जी सहित सभी ने घर पर बैठ कर खाना खाया था.
➡️ दिल्ली में मोदी सरनेम मानहानि मामला
राहुल गांधी के खिलाफ SC में याचिका दायर
वकील विनीत जिंदल ने SC में दायर की पत्र याचिका
➡️ उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एनडीआरएफ ने फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए पाइपलाइनों के माध्यम से व्हीलड स्ट्रेचर ले जाने का डेमो दिखाया गया।आज शाम 6 तक टनल में फंसे मजदूर आ सकते हैं बाहर, सीएम धामी टनल का पल पल का ले रहे अपडेट। पी एम मोदी भी ले रहे लगातार पल पल का अपडेट। देश भर में श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कई मन्दिरों में की जा रही विशेष पूजा अर्चना।