UPPSC ने रचा इतिहास, रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का बड़ा तोहफा।
लखनऊ।
UPPSC ने प्रतिष्ठित राज्य न्यायिक सेवा- PCS(Judicial) का रिजल्ट साढ़े 6 महीने में किया जारी।
साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित।
टॉप 20 में 15 लड़कियां चयनित, कुल 303 चयनित अभ्यर्थियों में 165 लड़कियों ने मारी बाजी,जो लगभग 55% है।
प्रदेश का हर जिला इस चयन प्रक्रिया में गौरव के साथ अपना प्रतिनिधित्व कर रहा है।
60 जिले से कोई न कोई अभ्यर्थी चयनित हुआ।
ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या।
जनपद में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू।सीएमओ डॉ. संजय जैन ने निर्देश किया जारी।तीन दिन के भीतर सभी से रिपोर्ट तलब करने का आदेश जारी।
ग्रामीण इलाकों में भी झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर होगी कार्रवाई।जनपद में बगैर पंजीकरण के चलने वाले सभी क्लीनिक व अस्पतालो के अलावा झोला छाप क्लिनिक पर छापे की होगी कार्रवाई।
ब्रेकिंग
प्रयागराज।
यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 का अंतिम चयन परिणाम किया जारी।
आयोग ने 10 टॉपर्स की भी सूची की जारी,
पीसीएसजे 2022 में कानपुर की निशी गुप्ता बनी टॉपर,
प्रयागराज के शिशिर यादव को मिला दूसरा स्थान,
कासगंज की रश्मि सिंह तीसरे स्थान पर रहीं,
जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह चौथे स्थान पर रहे,
जबकि पांचवें स्थान पर सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा को हासिल हुआ,
लखनऊ की हर्षिता सिंह छठवें नंबर पर रहीं,
सातवें नंबर पर आजमगढ़ के हाजीक हसन अंसारी रहे,
आठवां स्थान पर अलीगढ़ की रवीना को मिला,
मेरिट में नवां स्थान लखीमपुर खीरी की शिवाली मिश्रा को मिला,
जबकि दसवां स्थान बरेली के मोहम्मद यूनुस को हासिल हुआ,
पीसीएस जे 2022 भर्ती में कुल 302 चयनित अभ्यर्थियों मे 165 महिला अभ्यर्थी चयनित। (लगभग 55%),
टॉप 20 अभ्यर्थियों में,15 महिला अभ्यर्थी शामिल,
साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के भीतर परिणाम घोषित,
कुल चयनित अभ्यर्थियों मे प्रदेश के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व,
यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट।