
20.04.2024
प्रयागराज
यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज करेगा घोषित,
दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा रिजल्ट,
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध रहेगा रिजल्ट,
12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी,
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी,
हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा,
हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,
हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,
जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी।