उत्तरप्रदेश
Trending

सूबे के विश्वविद्यालय इसरो के लिए हर साल तैयार करें 100 वैज्ञानिक*

राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोलीं कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

एमए की छात्रा अंजलि गिरि को मिला चांसलर गोल्ड मेडल, 155 मेधावियों को दिए गए मेडल

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सूबे के सभी विश्वविद्यालय कठिन परीक्षा के माध्यम से हर साल ऐसे 100 विद्यार्थियों की खोज करें जिनमें उच्च कोटि की वैज्ञानिक क्षमता हो। ऐसे होनहारों की सूची राजभवन को भेजें। उनका विशेष प्रशिक्षण इसरो एवं अन्य अनुसंधान केंद्रों पर कराया जाएगा ताकि आगे जाकर वे इसरो जैसे अग्रणी संस्थानों में वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर सकें। यह बातें मंगलवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कही।राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से इस विशेष प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम तैयार करने की अपील भी की। इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय परिसर की एमए की छात्रा अंजलि गिरि को कुलाधिपति समेत दो गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा यूजी और पीजी के 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण, 52 को रजत, 55 को कांस्य और चार को दानदाता पदक प्रदान किए गए। समारोह में 155 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल दिए गए जबकि 1,15,827 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य विश्वविद्यालय परिसर में बने मीडिया सेंटर, इंडोर-आउटडोर जिम और संग्रहालय का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली सुनीता देवी और एनके सैनिक को पुरस्कृत किया

मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह 11 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में होगा। समारोह में आजमगढ़ क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र की बीएससी छात्रा आरती यादव को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोध गया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगी। समारोह में 26 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 16 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 10 स्वर्ण पदक छात्रों को दिया जाएगा। 31940 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, इसमें 19096 पुरुष तथा 12844 महिला हैं।

आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस का तबादला 

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शासन ने मंगलवार को 17 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए।डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर को आईजी स्थापना पुलिस मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है। यहां तैनात डीआईजी प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को डीसीपी प्रयागराज, औरैया की एसपी चारु निगम को गाजियाबाद 47 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। डीसीपी प्रयागराज दीपक भूकर को उन्नाव का एसपी, रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को डीसीपी आगरा, गोरखपुर के एएसपी नगर कृष्ण कुमार को सम्भल का एसपी बनाया गया है। सम्भल के एसपी कुलदीप सिंह मुनावत को डीसीपी प्रयागराज नियुक्त किया गया है

डीएलएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 से 

प्रयागराज, मुसं। प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से होंगे। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2024-25 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा। 18 सितंबर से नौ अक्तूबर तक आवेदन व दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी

आउटसोर्सिंग भर्ती में आरक्षण पर रिपोर्ट तलब 

शैलेंद्र श्रीवास्तव लखनऊ। राज्य सरकार आउटसोर्सिंग भर्तियों में आरक्षण को लेकर गंभीर कदम उठाने जा रही है। प्रदेश के सभी 80 सरकारी विभागों से पूछा गया है कि उनके यहां अब तक आउटसोर्सिंग से कितनी भर्तियां हुई हैं और इनमें दलित व पिछड़े वर्ग कितने लोगों को रखा गया है। मौखिक रूप से सभी विभागों से रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। विभागों द्वारा रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग से कितनी भर्तियां हुई हैं और इसमें से आरक्षित वर्ग के कितने हैं।उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय 80 सरकारी विभाग हैं। इन विभागों में जरूरत के आधार पर आउटसोर्सिंग पर कर्मियों को रखा जा रहा है। अनुचर से लेकर उच्च पदों पर आउसोर्सिंग से भर्तियां हो रही हैं। कुछ विभागों में तो आउटसोर्सिंग पर अधिकतर अभियंताओं को रख कर काम चलाया जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1 लाख 91 हजार 644 आउसोर्स कर्मी अब तक रखे जा चुके हैं। इनमें किस वर्ग के कितने हैं यह स्पष्ट नहीं है। पिछले दिनों राजनीतिक दलों ने यह मुद्दा उठाया था। इसमें कहा गया कि आउटसोर्सिंग पर होने वाली भर्तियों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भी उचित स्थान दिया जाए। खासकर दलितों और पिछड़ों को कोटे के बराबर भागीदारी देने की बात उठ चुकी है। सूत्रों का कहना है कि उच्च स्तर पर मंथन के बाद विभागवार यह रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है कि किस विभाग में कितने आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे गए हैं। किस पद पर कितने कर्मचारी हैं। इनमें किस वर्ग के कितने हैं। बताया जा रहा है कि मौखिक तौर पर यह निर्देश विभागाध्यक्षों को दिया गया है। उनसे कहा गया है कि इसकी रिपोर्ट तैयार कराते हुए कार्मिक को उपलब्ध करा दी जाए। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद उच्च स्तर पर इसे प्रस्तुत किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद आउटसोर्सिंग पर भर्तियों के लिए सरकार नई नीति जारी कर सकती है। इसमें आरक्षण को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।

513 मदरसों ने मान्यता लौटाई,नयों को मिलेगी 

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 513 मदरसों ने अपनी मान्यता लौटा दी है। इन सभी मदरसों की ओर से अपनी मान्यताएं समर्पित करने के बाद इनकी मान्यता समाप्त करने का फैसला किया गया है। यूपी मदरसा बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में मान्यता समाप्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मंजूरी के साथ विनियमावली 2016 के अनुसार कार्यवाही के लिए रजिस्ट्रार को अधिकृत कर दिया गया।मंगलवार को लखनऊ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में हुई उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में मान्यता समर्पित करने वाले प्रदेश के 513 मदरसों की मान्यता समाप्त करने समेत कुल नौ प्रस्तावों पर सहमति बनी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2018 से पूर्व की सभी मार्कशीटों को चरणबद्ध तरीके से तकनीकी टीम गठित कर अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड/ऑनलाइन किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।इसी प्रकार यूपी मदरसा बोर्ड (परिषद) प्रदेश में नए खुलने वाले मदरसों को शीघ्र मान्यता देने पर भी सहमत हो गया है। इसके लिए नवीन मदरसों को बेसिक एवं माध्यमिक स्कूलों की भांति नवीन मान्यता के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।बैठक में प्रदेश के मौजूदा 560 राज्यानुदानित मदरसों के लिए एक मॉडल प्रशासन योजना को अनुमोदित किया गया तथा उसी के आधार पर आगे प्रशासनिक योजना प्राप्त करने व अनुमोदित कराने की कार्रवाई किए जाने पर सहमति दी गई।

फरवरी 2025 में होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

वहीं मदरसा बोर्ड के बजट में वृद्धि किए जाने के लिए औचित्यपूर्ण प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के लिए रजिस्ट्रार को अधिकृत किया गया कि वह सम्पूर्ण तथ्यों के साथ प्रस्ताव शासन को भिजवाएं। परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 को अगले वर्ष फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित कराने पर सहमति बनी।

सरकार शिक्षक भर्ती में ईमानदार रुख अपनाए’ 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्हें अपना संवैधानिक हक जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार इस मामले में अपना ईमानदार रुख अपनाए, ताकि इनके साथ कोई भी नाइंसाफी ना हो।

भद्दे कमेंट से नाराज छात्रा ने जूता लेकर टोलकर्मी को दौड़ाया

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र के मुंगारी टोल प्लाजा पर मंगलवार को छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने पर हंगामा हो गया। जब एक छात्रा का धैर्य जवाब दे गया तब उसने अपना जूता निकालकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया। साथ की छात्राएं भी पीछे दौड़ पड़ीं। छात्राओं का रौद्र रूप देखकर कमेंट करने वाले कर्मचारी ने खुद को टोलबूथ में बंद कर लिया।हंगामा होता देख टोल प्लाजा पर भीड़ एकत्र होने लगी। काफी देर चले हंगामे के दौरान राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख छात्राएं रोती हुईं वहां से घर की ओर चली र्गइं। इसी बीच सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी रामपुर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। लेकिन तबतक आरोपित टोलकर्मी वहां से फरार हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्रा या उसके परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को लखनऊ में आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) 2023 और स्टाफ नर्स यूनानी 2023 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी कर दी जो 16 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। उप सचिव धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट पर प्रश्न औ उनके उत्तर देख लें। यदि कोई विसंगति हो तो साक्ष्य के साथ आयोग कार्यालय में 17 सितंबर की शाम पांच बजे तक जमा कर दें।

नई भर्ती को डटे बेरोजगार, करेंगे महाआंदोलन 

प्रयागराज। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को छठवें दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सचिव मनोज कुमार और उप सचिव शिवजी मालवीय से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने नवगठित आयोग पर 19 सितंबर को महाआंदोलन की घोषणा की। धरना देने वालों में विनोद पटेल, रजत सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, अवनीश यदुवंशी आदि शामिल रहे।

सर्वाधिक नैक ग्रेड पाने वाला प्रदेश बना यूपी:योगेंद्र उपाध्याय
 
प्रयागराज। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ग्रेड पाने वाले उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक शिक्षण संस्थान हैं। इसमें सात सरकारी विश्वविद्यालयों को ए प्लस प्लस और पांच को ए प्लस मिला है। जबकि पांच निजी विश्वविद्यालयों को ए प्लस और चार विश्वविद्यालयों को ए ग्रेड मिला है। यह बातें उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगलवार को राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही। मंत्री ने कहा कि तीन विवि को यूजीसी से ग्रेड वन मिला है। उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे युग में हैं जब डिजिटल और एआई का शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहमियत है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे जीने, सीखने और काम करने के तरीके को बदल दिया है। यह ऐसा उपकरण है जो शिक्षकों को और अधिक सशक्त बनाता है। उत्तर प्रदेश आज शिक्षा के क्षेत्र में हब बनता जा रहा है। नई शिक्षा नीति के आलोक में अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। शिक्षा को संस्कार और रोजगार से जोड़ा गया है। छात्रों से अपील की कि हमारे सबके लिए राष्ट्र, फिर राष्ट्रवाद और इनका नेतृत्व करने वाले सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए 2047 तक विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होगा।

नीट यूजी में दूसरे चरण का प्रवेश 20 सितंबर से 

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी में यूपी कोटे के तहत दूसरे चरण के प्रवेश के लिए मंगलवार को ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हुआ। प्रवेश की नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला के अनुसार 13 सितंबर तक दस्तावेज का सत्यापन होगा। 14 सितंबर को केंद्र का चयन किया जाएगा। 20 से 25 सितंबर तक दूसरे चरण का प्रवेश होगा। डॉ. चावला के अनुसार पहले चरण में किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज की जांच शेष है तो वे भी दस्तावेज अपलोड कर दें।

बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में 24 को सुनवाई 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के सरकारी विद्यालयों में 25,753 शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति को अवैध करार देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिकाओं पर 24 सितंबर को सुनवाई करेगा। पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

स्कूल में छात्राओं के बीयर पीने के मामले की जांच शुरू 

बिलासपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीने का कथित वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था। 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

पांच और मेडिकल कॉलेजों को मान्यता 

लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। एमबीबीएस की 600 सीटें और बढ़ गई हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने पांच नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के साथ 100-100 सीटों की अनुमति दे दी है। इनमें चंदौली, कौशांबी, गोंडा, लखीमपुर खीरी व औरैया के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं।इसके अलावा कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में भी 50-50 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति एनएमसी ने दे दी है। मानक से बहुत कम फैकल्टी के चलते सिर्फ सोनभद्र के मेडिकल कॉलेज को ही अभी मान्यता नहीं मिल पाई है।यूपी के 13 नए मेडिकल कॉलेजों ने मान्यता के लिए इसी साल आवेदन किया था। एनएमसी ने 24 जून को इन कॉलेजों का निरीक्षण किया था। चिकित्सा शिक्षकों की कमी के चलते एनएमसी ने 28 जून को इन कॉलेजों को मान्यता देने से इंकार कर दिया था। ऐसा एनएमसी द्वारा फैकल्टी को लेकर नए मानक लागू किए जाने के चलते हुआ। प्रदेश सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी। उसके बाद इन सभी मेडिकल कॉलेजों द्वारा एनएमसी में अपील दायर की गई।चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि इसी साल राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा व मेरठ में क्रमश 72 व 50 सीटों की भी वृद्धि हुई है। मौजूदा शैक्षिक सत्र में प्रदेश में कुल 1822 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि हुई है।

सिपाही भर्ती परीक्षा की आज जारी होगी उत्तर कुंजी 

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) 11 सितम्बर की सुबह जारी कर देगा। 23, 24, 25,30 व 31 अगस्त की 10 पालियों (रोजाना दो-दो पाली) के प्रश्न पत्र और उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकेंगीं। अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे। हालांकि परीक्षा तिथि के हिसाब से अभ्यर्थी को आपत्ति करने के लिए पांच दिन का समय ही मिलेगा।भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर पर अगर अभ्यर्थी को कोई गलती पता चलती है तो वह अपनी आपत्ति साफ लिखावट के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक लिखकर लॉगिन करना होगा। इसमें हर अभ्यर्थी केवल अपनी ही उत्तर कुंजी देख सकेगा।

बीआरसी पर डंप किताबों का वीडियो वायरल,हड़कंप 

बस्ती। सांऊघाट बीआरसी पर किताबों के डंप होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। विभाग पर स्कूली बच्चों की पाठ्यक्रम की पुस्तकें छह माह बाद भी शत-प्रतिशत वितरण नहीं करा पाने का आरोप लगने लगा है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि यह स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पाठ्यक्रम से सम्बंधित किताबें नहीं हैं। संघनित मॉडल की किताबें हैं, जिनकी आपूर्ति 29 अगस्त को हुई है।सोशल मीडिया ग्रुपों पर मंगलवार को बीआरसी सांऊघाट का वीडियो-फोटो वायरल होने लगा।

पॉलीटेक्निक ने इंजीनियरिंग कोर्स एनईपी के तहत बदले 

प्रदेश की पॉलीटेक्निक में नए छात्र पढ़ेंगे नया कोर्स

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बाद प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत कोर्स में बदलाव शुरू कर दिया गया है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र एनईपी के अन्तर्गत तैयार हुए पाठ्यक्रम को पढ़ेगे।पॉलीटेक्निक संस्थानों में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 42 कोर्स को पूरी तरह बदल दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद की पाठ्यचर्या समिति की मुहर के बाद नया कोर्स पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य, निदेशक को भेज दिया गया है। साथ ही नए सत्र 2024-25 की कक्षाओं में पुनरक्षित पाठ्यक्रम को पढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के नए सत्र में नया पाठ्यक्रम प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के लिए तैयार किया गया है। हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर जिन 42 पाठ्यक्रमों में बदलाव हुआ है उनकी सूची और पाठ्यक्रम मिल गया है।नए सत्र में एनईपी 2020 और एआईसीटीई करिकुलम के आधार पर पुनरीक्षित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। जिन पाठ्यक्रमों में कोर्स बदले गए हैं उनकी सूची बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने जारी की।

नए कोर्स के लिए नई किताबें छापी जाएंगी

पाठचर्या समिति की मुहर जारी नए कोर्स की पुस्तकें छपेंगी। पॉलीटेक्निक की पुस्तकों को छापने वालों को प्रकाशकों को कोर्स बदलने का अनुमान था इसलिए पुराने पाठ्यक्रम की नई पुस्तकों को नहीं छपवाया गया था। अब नए कोर्स आने के बाद प्रकाशक तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग की नई पुस्तकों को छपवाना शुरू करेंगे।

कोर्स में हुआ बदलाव

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कम्पयूटर एडेड डिजाइन), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफिजिरेशन एण्ड एयर कंडीशन), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग समेत अन्य।

बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर डीएम नाराज

डीएम ने उस्का के आंगनबाड़ी केंद्र दुमदुमवा-दो का किया निरीक्षण

उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार को उस्का क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र दुमदुमवा-दो का औचक निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई। वहीं हॉटकुक्ड न बनने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।डीएम ने निरीक्षण के दौरान पुष्टाहार रजिस्टर, पोषण ट्रैकर एप, पुष्टाहार वितरण रजिस्टर आदि देखा। आंगनबाड़ी केंद्र पर 56 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण में हॉटकुक्ड नहीं बना था। इस पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सीडीपीओ का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।डीएम ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगमोहनी का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 91 रही जबकि कुल 110 बच्चों का नामांकन है। डीएम ने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, मिडडेमील रजिस्टर आदि को देखा। विद्यालय में मिडडेमील मीनू के अनुसार बना था। प्रधानाचार्य ने डीएम को बताया कि बच्चों का नामांकन अधिक होने से अतिरिक्त कक्षा कक्ष की जरूरत है। डीएम ने प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय बच्चे ड्रेस में थे पर जूता मोजा नहीं पहने थे। डीएम ने अभिभावकों की नियमित बैठक कराने व बच्चों के अभिभावकों को जूता-मोजा आदि खरीदने के लिए प्रेरित करने को कहा।

स्नातक की को-करिकुलर की परीक्षाएं 12 सितंबर से 

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व उससे संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक कक्षा के को-करिकुलर की परीक्षा 12 से 14 सितंबर तक होगी। परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो पालियों में परीक्षा होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि विवि समेत संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे स्नातक कक्षा के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी।उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में होगी, जबकि बस्ती के समस्त महाविद्यालयों की परीक्षा एपीएनपीजी कॉलेज बस्ती में होगी। महराजगंज के 42 महाविद्यालयों की परीक्षा जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज व 25 महाविद्यालयों की परीक्षा लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर में होगी।संतकबीरनगर के सभी महाविद्यालयों की परीक्षा एचआर पीजी कॉलेज संतकबीरनगर में होगी। सिद्धार्थनगर के 16 महाविद्यालयों की परीक्षा बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज नौगढ़ व 20 महाविद्यालयों की परीक्षा रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में होगी। श्रावस्ती व बलरामपुर के सभी महाविद्यालयों की परीक्षा एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में होगी।

69000 शिक्षक भर्ती: एक नंबर से चयन से वंचित अभ्यर्थियों को भी है अपनी नियुक्ति का इंतजार

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती का मामला पहली बार सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचा है। इससे पहले एक नंबर से चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। र्थयों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अभ्यर्थियों की ने शैक्षिक परिभाषा के सवाल पर एक अंक बढ़ाने का आदेश दिया था, लेकिन 2200 से ज्यादा अभ्यर्थी दो साल से आदेश के पालन का इंतजार कर रहे हैं।दरअसल, 69000 शिक्षक भर्ती की फाइनल आंसर की जारी होने के साथ ही मई 2020 में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में शैक्षिक परिभाषा के सवाल को लेकर याचिका दायर की थी। इसमें 25 अगस्त 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एक नंबर बढ़ाते हुए कोर्ट में आए याचियों को अंतिम कटऑफ, गुणांक मेरिट के अनुसार चयन करने का आदेश दिया था। अभ्यर्थी दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि इस मामले में विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर 9 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए याचियों के पक्ष में फैसला सुनाया।परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जनवरी 2023 में ऑनलाइन प्रत्यावेदन लेकर 2249 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की थी। इसे सचिव बेसिक शिक्षा में कटऑफ, गुर्णांक मेरिट निर्धारित करने के लिए भेजा था। 

अभ्यर्थियों ने महीनों दिया था धरना

एक नंबर बढ़ाने के आदेश को लागू कराने व नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने अगस्त 2023 से दिसंबर 2023 तक लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक विभाग भर्ती का कटऑफ, गुणांक निर्धारित नहीं कर सका है। इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूरी सूची निरस्त कर नए सिरे से सूची बनाने का आदेश हो जाता है। दुर्गेश ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों को भी तैनाती दे।

अटल विद्यालय में द्वितीय सत्र की कक्षाएं कल से

लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत 720 विद्यार्थियों के साथ बृहस्पतिवार से द्वितीय सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। यहां पंजीकृत छात्रों को पढ़ाई के साथ आधुनिक तकनीक से जुड़ने का मौका मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मुहिम के साक्षी बनेंगे।श्रमिक व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गई है। पिछले सत्र से शुरू हुई इस व्यवस्था से जुड़कर विद्यार्थी हर स्तर पर सशक्त हो रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर तकनीक व डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं दी जा रही है। प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए रहने और भोजन की सुविधा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह ने बताया कि 6, 7 व 9वीं कक्षा में कुल पंजीकृत 720 में से 560 विद्यार्थियों का पंजीकरण इसी सत्र में हुआ है। द्वितीय चरण में 6 और 9वीं कक्षा की पढ़ाई 12 सितंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं बच्चों को किट देकर अभियान की शुरुआत करेंगे।

मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग की मरम्मत और हेलीपैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

हरदोई में छात्रा से अश्लीलता पर शिक्षक निलंबित

हरदोई। हरदोई में छात्रा से अश्लीलता में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उस पर शराब पीकर स्कूल में आने और सातवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर हाथ पकड़कर खींचने का आरोप है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर दो बीईओ की संयुक्त जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिहानी विकास खंड की ग्राम पंचायत जाजूपारा के संविलियन विद्यालय का सहायक अध्यापक महेश कुमार विद्यालय में शराब पीकर जाता और बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था।रिपोर्ट में कहा गया है कि महेश ने 24 अगस्त को कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं, हाथ पकड़कर उसे खींचा। छात्रा ने शोर मचाया तो गांव वाले पहुंच गए। ग्रामीणों ने विरोध किया तो उनसे भी गाली-गलौज की। बीएसए के मुताबिक इसके पहले खंड विकास अधिकारी पिहानी के निरीक्षण में भी महेश ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। निलंबन अवधि में उसे बीआरसी अहिरोरी से संबद्ध किया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के अधिकारी को विस्तृत जांच के लिए नामित किया गया है।

दो अनुदेशक बहनों और सहायक अध्यापक की सेवाएं समाप्त

हमीरपुर। दो अनुदेशक बहनों सहित एक सहायक अध्यापक पर विभाग ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। इसमें नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति पाने वाले सहायक अध्यापक जीतेंद्र सिंह गौतम एडी बेसिक चित्रकूट धाम मंडल बांदा की जांच में दोषी पाए गए।वहीं दोनों अनुदेशक बहनों और अभिलाषा व पूजा देवी को बई मजिस्ट्रेटी जांच में दोषी पाया गया। सुमेरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय चांद थोक में सहायक अध्यापक – जीतेंद्र सिंह गौतम की वर्ष 2014 में मृतक आश्रित कोटे के तहत न नियुक्ति की गई थी। एडी बेसिक अरुण कुमार ने मामले की जांच को। जांच में पाया कि सहायक अध्यापक बीएड डिग्री धारक थे।वह अप्रशिक्षित भी थे। वर्ष 2022 में इनको सुमेरपुर डायट से प्रशिक्षण दिलाया गया। जांच में दोषी मिलने पर सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गई है।वहीं दूसरा मामला दो अनुदेशक बहनों का है। दोनों अनुदेशक अपने तैनाती स्थल पर पढ़ाने नहीं जाती थीं। आए दिन शिकायतों से डीएम राहुल पांडे ने इनकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे।जांच टीम में सदर एसडीएम पवन प्रकाश, एसडीएम न्यायिक बलराम गुप्ता व वन स्टॉप सेंटर प्रभारी मोनिका गुप्ता ने दोनों अनुदेशकों मुस्करा लोदीपुर निवादा गांव की अभिलाषा व पूजा देवी को जांच में दोषी पाया है। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि दोनों बहनों और सहायक अध्यापक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

➡️…..जनपद:- सिद्धार्थनगर(यूपी)

सूखे और जर्जर पेड़ बन सकते हैं हादसे का कारण।
सड़क के किनारे सूखे पेड़ बने हुए हैं जान को खतरा ,हादसे की बनी है आशंका।
वन विभाग व वन निगम बने हुए हैं लापरवाह, पेड़ सूखकर गिन रहे हैं अंतिम घड़िया,यही लापरवाही कहीं दुर्घटना का सबब न बन जाए।

डुमरियागंज सड़कों के किनारे कई पेड़ सूख गए हैं इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिससे इसके आस-पास से गुजरने वाले लोग दुर्घटना को लेकर हमेशा डरे व सहमें रहते हैं। बिशेष कर धड़कने अधिक बढ़ जाती तब जब तेज हवा चल रही होती है।
वन विभाग, वन निगम व प्रशासन भी इन सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द काटने व हटाने पर गंभीर नहीं दिख रहा है
बरसात के इस मौसम में आंधी तूफान आने की संभावना अधिक रहती है लोग किस बात को लेकर हमेशा आशंकित रहते हैं कि ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
गौरतलब है कि सूखे पेड़ों के सड़क के किनारे खड़े रहने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।
देखा जाये तो नगर पंचायत डुमरियागंज की सीमा से 01 किलोमीटर की दूरी पर डुमरियागंज-बांसी रोड पर बंजरहा गाँव के पूरब आम का एक बिशाल पेड़ सूख गया और एकदम जर्जर हालत में है डालियाँ सड़ चुकी हैं। आंधी- पानी का समय चल रहा है।
सूखे पेड़ के बगल से हमेशा पैदल ,साइकिल ,मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से लोग आते -जाते रहते हैं। आंधी और पानी के बीच अगर यह पेड़ सड़क पर गिरा तो काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है और जनहानि भी हो सकती है
विभाग काफी दिनों से किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है? ।
सूखे व र्जजर पेड़ के बगल से ही आवाजाही फिर भी नहीं पड़ रही है नजर– क्षेत्रीय लोगों का आरोप कि इसकी शिकायत अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन इस पर कोई नहीं दे रहा है ध्यान।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए प्रभागीय निदेशक सिद्धार्थनगर को फोन करने पर उन का मोबाइल नंबर ( सीयूजी) नंबर स्वीच आफ बताया।
👉यक्ष प्रश्न क्या वन विभाग की लापरवाही से जान जोखिम में है ,और क्या इसके लिए कोई जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए?
👉यक्ष प्रश्न क्या सूखे पेड़ों को हटाने में देरी के कारण वन विभाग की व्यवस्था में खामी है?
👉यक्ष प्रश्न क्या प्रशासन और वन विभाग की मिलीभगत से सूखे पेड़ों को हटाने में देरी हो रही है?
👉यक्ष प्रश्न क्या वन विभाग को सूखे पेड़ों को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?
👉क्या क्या स्थानीय लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज करना और सूखे पेड़ों को हटाने में देरी करना वन विभाग की बड़ी विफलता और इसके लिए क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?
👉यक्ष प्रश्न क्या वन विभाग किसी हादसे/अनहोनी का कर रहा हैं इंतजार।?

Related Articles

Back to top button