उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के तत्वावधान में जनपद गोंडा के विभिन्न विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सकुशल संपन्न

परसपुर( गोंडा ) : माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई । माध्यमिक शिक्षा परिषद परसपुर के बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर , तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर , महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज परसपुर इंडिया इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज मिझौरा , परसपुर कृषक समाज उत्तर माध्यमिक विद्यालय छतौनी , श्री गुरु नरिहर स्मारक पूरे तिवारी , सहित विभिन्न विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं दिनांक 16 फरवरी से शुरू हुई जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूल के हजारों छात्र छात्राओं ने परीक्षाएं दी । जो कि 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को समाजशास्त्र एवं रसायन विज्ञान के साथ परीक्षाएं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई । बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर के परीक्षा इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप व निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाएं संपन्न कराई गई जिसमें प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए । जिसके ऑनलाइन सिस्टम से कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर निगरानी की जाती रही है । एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट राम सजीवन निरंतर परीक्षा कक्ष में भ्रमणशील रहकर परीक्षा संपन्न कराई । वहीं विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ कर्मियों द्वारा प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह स्टैटिक मजिस्ट्रेट राम सजीवन , बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राम बरन सरोज के साथ विनोद कुमार सिंह , सुनील कुमार सिंह , अरविंद कुमार सिंह , सूर्य प्रकाश तिवारी , राम सिंह , अनिरुद्ध तिवारी , राज कुमार , उमेश सिंह , काली चरण मिश्रा , नीरज कुमार सिंह , शैलेंद्र सिंह , रणंजय प्रताप सिंह , अखिलेश प्रताप मिश्रा , विपिन कुमार श्रीवास्तव , रजनीश कुमार सिंह , बीना तिवारी , बीना सिंह , काम्या सिंह , सुमित्रा पाठक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अमरनाथ , रंजीत सिंह , सत्यव्रत पांडेय , मनोज कुमार दूबे , खेमचंद्र , विभूति मणि पांडेय , अंकित पांडेय , आशुतोष सोलंकी , रोहन कुमार , विजित बालियान , पंकज कुमार निषाद , कन्हैया लाल , रवि प्रकाश पाठक , वंदना मिश्रा , लबली सिंह , कीर्ति सिंह , रोशनी मिश्रा , रंजना शुक्ला , कोमल समेत सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button