GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश में कंपोजिट विद्यालय पुरैना के बच्चों ने लिया पंच प्रण शपथ


परसपुर गोण्डा : जनपद गोंडा के शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पुरैना में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा अमृत कलश पात्र को अपने हाथों में ली हुई मिट्टी के साथ “पंच-प्रण” शपथ लेकर संतृप्त कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा, महेश चंद्र त्रिपाठी,राजीव कुमार दूबे, बृजनंदन आर्य तथा कन्हैया बख़्स सिंह समेत समस्त रसोइयां एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।