GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ई-रिक्शा से भीषण टक्कर, बाइक सवार दो नवयुवकों की मौके पर मौत

मृतक की फाइल फोटो

मृतक की फाइल फोटो

कर्नलगंज, गोंडा : कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत हुजूरपुर मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बैकुंठनाथ डिग्री कॉलेज के पास उस समय हुआ, जब एक बाइक सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पार कर रही लड़कियों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गए।हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय फरमान पुत्र इरफान और 22 वर्षीय आलम पुत्र सिराज निवासी बरबटपुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों युवकों को कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों युवक कर्नलगंज बाजार से अपने घर बरबटपुर जा रहे थे। इस हादसे में सड़क पार कर रही 18 वर्षीय मुस्कान और 17 वर्षीय हर्षवी भी घायल हो गईं। घायल बालिकाओं को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया तथा दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button