परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरसड़ी शिवगढ़ निवासी छीटन यादव की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक अनिल, निवासी भोंदू पुरवा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, बुधवार को छीटन का बेटा रमेश यादव अपने दो मित्रों, वीरेंद्र और अमित के साथ बाइक पर सवार होकर परसपुर बाजार जा रहा था। जब वे परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर तपसी धाम के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रमेश और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि इस हादसे में शामिल पिकअप चालक भोंदू पुरवा निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर रमेश और वीरेंद्र की बाइक को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल अमित यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।