
गोण्डा – जनता की शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण न करने, उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों के बावजूद भी भूमि विवादों को रजिस्टर में अंकित न करने और उनका निस्तारण कराने हेतु प्रकरण को संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रस्तुत न करते हुए आदेशों का उल्लंघन करने व शिथिलता बरतने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक छपिया व थानाध्यक्ष मोतीगंज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।