करनैलगंज (गोण्डा ) : बीती रात्रि हुए सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई दोनो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक लवकुश उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी मुंडेरवा अपने रिश्तेदार सूरज पाठक उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र राम गोपाल निवासी धनावा के साथ बाइक से बालपुर अपनी ससुराल जा रहे थे इसी बीच करनैलगंज – गोण्डा हाइवे स्थित चौरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर मरणासन्न हो गए और कुछ ही देर में दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। उधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही दोनो परिवारों में कोहराम मच गया।
Related Articles
Check Also
Close