
दहेज हत्या के आरोप मे पुत्र मां सहित दो गिरफ्तार भेजे गए जेल
मीरजापुर कछवा थाना की पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित दो आरोपित पुत्र व मां को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार थाना कछवां पर एक दिन पूर्व शनिवार को वादी रविशंकर पाठक पुत्र अवधनारायण निवासी सारीपुर थाना औराई जनपद भदोही द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना कछवा पर मु0अ0सं0-09/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित आरोपित की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवा को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से नामजद आरोपित योगेश कुमार दुबे पुत्र स्व0अवधेश दुबे .सुषमा दुबे पत्नी स्व0अवधेश दुबे निवासी भैंसा थाना कछवा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918