GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डा
Trending
गोंडा : अमर शहीदों को नमन, दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000786725-1024x768.jpg)
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000786717-1024x768.jpg)
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000786705-1024x768.jpg)
गोण्डा : 30 जनवरी गुरुवार को कमिश्नरेट सभागार, देवीपाटन मंडल में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त कमलेश चंद्र सहित कमिश्नरेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने शहीदों के योगदान को याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करने का प्रण लिया।