GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : अगहन पंचमी तिथि को आयोजित हुआ परंपरागत श्री सीताराम विवाहोत्सव

परसपुर गोंडा : राजा रियासत राज मंदिर में अगहन माह के पंचमी तिथि को राजा टोला राजमंदिर परिसर में आयोजित श्री राम विवाहोत्सव में नाट्य मंचन देखने वाले दर्शकों की काफी भीड़ रही । मेला में मनोरंजन खान पान खिलौने आदि की दुकानों पर मेलार्थियों ने वस्तुओं की खूब खरीदारी की ।

राम विवाह समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि राज मंदिर राजा टोला प्रांगण में 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव आयोजित किया गया अयोध्या से आए हुए कलाकारों द्वारा मनमोहन श्री रामलीला का नाट्य मंचन किया गया । रविवार को दोपहर बाद परसपुर कस्बे के सीबीएन बेलसर , कर्नलगंज ,भौरीगंज बालपुर मार्ग पर श्री राम विवाहोत्सव श्री राम बारात की भव्य झांकी निकाली गई भगवा गमछा धारण कर जय श्री राम के गगन भेजी उद्घोष के साथ सैकड़ो ग्रामीण श्री राम बारात में शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button