उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे तक की प्रमुख खबरें…17.07.2024

➡लखनऊ-यूपी पुलिस के एक्स एकाउंट से जानकारी शेयर की गई, जांच में माफियाओं की बेनामी संपत्तियों का पता चला-पुलिस, औने-पौने दाम पर खरीदकर दूसरे के नाम कराई रजिस्ट्री, ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है-पुलिस जमीनों पर गरीबों के लिए समूह आवास बनाए गए-पुलिस.

➡लखनऊ-विधायक राजेश्वर सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, जिनके घर शीशे के,वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते-राजेश्वर, ‘याद कीजिए, आप अपने परिवार को भी एक नहीं रख सके थे’, मुजफ्फरनगर दंगे में 62 से ज्यादा लोग मारे गए थे-राजेश्वर, आप सैफई महोत्सव में फिल्मी सितारों के साथ थे-राजेश्वर, भाजपा 19 करोड़ कार्यकर्ताओं का विशाल परिवार है-राजेश्वर, जिनके लिए देश प्रथम है, अपना हित नहीं- राजेश्वर सिंह, ‘भाजपा की नीतियां स्पष्ट हैं, नीयत स्पष्ट है,नेतृत्व सशक्त है’, ‘प्रदेश की 25 करोड़ जनता भाजपा राज में सुख, शांति से है’, 2027 चुनाव में फिर से प्रचंड बहुमत से जीत होगी-राजेश्वर, मेरी ये बात, ये दिन और ये तारीख़ याद रखें- राजेश्वर.

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, उपचुनाव में बेहतर परिणाम आएंगे- अखिलेश, कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है- अखिलेश, सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ा- अखिलेश, सीएम ने खुद माना कि दलाली हो रही – अखिलेश, फिर दलाली करने वालों पर एक्शन क्यों नहीं- अखिलेश, न्याय मांगने के लिए महिला आत्मदाह कर रही- अखिलेश, ‘कमजोर पड़ने पर सरकार ने ध्वस्तीकरण का फैसला टाला’, सरकार समाजवादियों के संघर्ष से घबरा गई- अखिलेश, घरों को हटाने का फैसला किसने लिया था?- अखिलेश, सरकार घबरा गई तो फैसला वापस ले लिया- अखिलेश, ये सरकार नदी नहीं नाले पर रिवरफ्रंट बना रही- अखिलेश.

➡लखनऊ-डिप्टी CM केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर पलटवार, भाजपा की देश,प्रदेश दोनों जगह सरकार है- केशव मौर्य, दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है-केशव मौर्य, सपा का पीडीए धोखा है- केशव प्रसाद मौर्य, यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है- केशव, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी-केशव.

➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक की, आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बैठक में दिए निर्देश , UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल, अधिकारी रहे मौजूद, बिजली आपूर्ति को राज्य सरकार ने रोस्टर प्रथा लागू की, रोस्टर के हिसाब से बिजली पहुंचाना हमारा कर्तव्य-शर्मा , बिजली आपूर्ति में बाधा न आए इसके लिए हरसंभव प्रयास, शटडाउन लेना पड़े तो नागरिकों को पूर्व सूचना अवश्य दें-शर्मा.

➡लखनऊ- सीएम आवास पर हुई बैठक में उपचुनाव पर चर्चा, बैठक में मंत्रियों से उपचुनाव को लेकर हुई बातचीत , बैठक में कहा गया ईमानदार, जिताऊ प्रत्याशी का चयन करें, सिफारिश करने वाले प्रत्याशी को टिकट न दिया जाए- CM, जातिगत समीकरणों पर भी बैठक में चर्चा की गई, मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा,विपक्ष के PDA मुद्दे को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई

➡लखनऊ- सीएम के साथ मीटिंग के बाद बोले संजय निषाद,ग्राउंड पर झूठ, भ्रम फैलाने वालों की संख्या ज्यादा- निषाद, पिछले चुनाव में हमें 2 सीटें दी गई थीं – संजय निषाद,उम्मीद है इस बार भी हमें 2 सीटें दी जाएंगी- संजय निषाद

➡लखनऊ- सीएमओ और डिप्टी सीएमओ गांव का निरीक्षण किया , पीजीआई के गजवरियखेड़ा गांव किया निरीक्षण, गजवरियखेड़ा में डयरिया के कहर के बाद निरीक्षण, सरोजनीनगर,मोहनलालगंज सीएचसी के डॉक्टरों को निर्देश, डॉक्टरों,स्वास्थ्य कर्मियों की गांव में कैम्प करने के निर्देश, दो गम्भीर मरीजों को सिविल अस्पताल किया गया रेफर, मोहनलालगंज सीएचसी का भी सीएमओ ने किया निरीक्षण

➡कानपुर – भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर करते हैं उगाही, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर करते हैं उगाई, भू माफिया राजेंद्र सोनकर दीनदयाल सोनकर पर आरोप, भू माफिया रामू सोनकर द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा, जूही के चौकी मिलिट्री कैंप साई पुरवा का मामला

➡अलीगढ़- दलित बेटी की गांव में नहीं होने दी घुड़चढ़ी, दबंग ग्राम प्रधान पति,उसके बेटों पर आरोप, दलित महिला का आरोप बारातियों की पिटाई की, ग्राम प्रधान पति और उनके बेटों ने पिटाई की, बुलंदशहर से खासघड़ी गांव में आई थी बारात, दलित चोखेलाल की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, जवां थाना इलाके के खासगढ़ी गांव का मामला

➡दिल्ली – अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर AAP हमलावर, हरियाणा AAP अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने उठाए सवाल, आज हर वर्ग मांगों को लेकर धरने पर बैठा- सुशील गुप्ता, अमित शाह ने धरने पर बैठे लोगों पर ध्यान नहीं दिया-सुशील, गृहमंत्री केवल चुनाव के समय हरियाणा में दिखाई देते हैं-सुशील, हरियाणा की जनता जवाब चाहती है,लच्छेदार भाषण नहीं-सुशील

➡दिल्ली-दिल्ली में BJP शासित राज्यों के CM की होगी बैठक, जुलाई के अंत में PM की अध्यक्षता में होगी मीटिंग, यूपी से दोनों डिप्टी CM भी इस बैठक में होंगे शामिल, जेपी नड्डा,अमित शाह,राजनाथ सिंह भी बैठक में होंगे, राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा.

➡दिल्ली – प्रधानमंत्री मोदी से मिले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एक घंटे तक चली प्रधानमंत्री के साथ भूपेंद्र चौधरी की बैठक, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी दी, कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे भूपेंद्र चौधरी

➡नैनीताल – काठगोदाम गोला नदी के तेज बहाव में बहा किशोर, नदी में बहे किशोर का SDRF ने शव किया बरामद, काठगोदाम गोला नदी में नहाते समय बह गया था

Related Articles

Back to top button