23.05.2023
➡️लखनऊ- दबंगो ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट, युवक का आरोप पहले भी दबंग कर चुके है मारपीट, पहले भी युवक मदेगंज थाने में कर चुका है शिकायत, मारपीट में युवक के सर में आई गम्भीर चोट, दबंगो ने मारपीट के बाद घर में की बमबाजी, बमबाजी के कारण दूसरी मंजिल मे लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, राजधानी के मदेगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखनऊ – कैसरबाग चौराहे पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, बस अड्डे के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग, पहले शार्ट हुआ उसके बाद लगी आग, स्थानीय लोगों ने रेजीडेंसी विद्युत केंद्र किया फोन, आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बुझाई आग.
➡️लखनऊ- राजधानी में बिजली की व्यवस्था चरमराई, मंत्री एके शर्मा के आदेश का नहीं दिखा असर, बिजली कटौती से शहरवासी हुए परेशान, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे कोई जवाब, ठाकुरगंज के राधा ग्राम स्टेशन और एक्सएन चौपटिया का मामला.
➡️लखनऊ- एसटीएफ की चार यूनिटों को जल्द मिलेगा कार्यालय , सीएम योगी ने दी जमीन और निर्माण की सहमति, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और बरेली में होगा निर्माण, नोएडा यूनिट के ट्रांजिट हॉस्टल के लिए भी धनराशि दी, कुल 20.46 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे करेंगे अपने आवास पर बैठक, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संबंध में तैयारी बैठक, शाम 6.30 बजे 5 कालिदास स्थित आवास पर करेंगे बैठक, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की तैयारी बैठक.
➡️लखनऊ- बैंक शाखाओं में आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, एसबीआई नहीं लेगा प्रूफ, बाकी बैंक असमंजस में, नोट बदलने की अधिकतम सीमा 20 हजार , बैंक स्टाफ का संकट, अन्य सेवाएं होंगी बाधित, आरबीआई में भी बदल सकेंगे नोट, छोटी शाखाओं में पुलिस देगी सुरक्षा.
➡️लखनऊ- गोबर से बनेगी बायो सीएनजी, नादरगंज में लगेगा प्लांट , नगर निगम गोबर देकर हर महीने करेगा कमाई, बनने वाली सीएनजी कम कीमत पर निगम को देगी कंपनी, गोबर देने पर नगर निगम को मिलेंगे पैसे, पीपीपी मॉडल पर होगा प्लांट का निर्माण, शूटिंग रेंज के पास खाली पड़ी जमीन पर होगा निर्माण.
➡️लखनऊ- भर्ती को लेकर केजीएमयू वीसी हुए तलब, एससी आयोग ने केजीएमयू वीसी को किया तलब , शिक्षक भर्ती में रोस्टर का पालन नहीं करने का आरोप, केजीएमयू में शिक्षक भर्ती का उलझता जा रहा मामला, केजीएयू प्रशासन मंगलवार को भर्ती मामले रखेगा पक्ष.
➡️प्रयागराज – यूपी में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों के तबादले, आन्या शाह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज गोण्डा बनी, किरण बाला एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज मैनपुरी बनी, चेतना चौहान एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज मैनपुरी बनी, राम चन्द्र यादव प्रथम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज इटावा बने, कुमार प्रशांत एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज इटावा बने, पारुल श्रीवास्तव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज इटावा बनी, जनार्दन प्रसाद यादव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज इटावा बने, शालिनी सिंह प्रथम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज इटावा बनी, शेर बहादुर निषाद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कानपुर नगर बने, पारुल अत्री एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज अलीगढ़ बने, रवि यादव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कानपुर देहात बने, रवीश कुमार अत्री एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज अलीगढ़ बने, राहुल दुबे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बलिया बने, सुरेंद्र प्रसाद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बलिया बने , हरीश चंद्र एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बलिया बने, चंचल एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज फिरोजाबाद बनी, कृष्णा कुमार सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बलिया बने, देवेंद्र नाथ सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज लखीमपुर खीरी बने, मनोज पाण्डेय एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बने, विजय कुमार हिमांशु एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज गौतमबुद्धनगर बने, बीरेंद्र सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज प्रयागराज बने,, कमल दीप एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सहारनपुर बने, श्रीविकास एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सहारनपुर बने, पूनम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बनीं, मनीश निगम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बने, अल्का चौधरी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज महोबा बनीं, मीरा गोथावल एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज अकबरपुर बनीं, अभीषेक कुमार श्रीवास्तव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बने, कृष्णा कुमार सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बलिया बने, देवेंद्र नाथ सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज लखीमपुर खीरी बने, मनोज पाण्डेय एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बने, विजय कुमार हिमांशु एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज गौतमबुद्धनगर बने, बीरेंद्र सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज प्रयागराज बने, कमल दीप एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सहारनपुर बने, श्रीविकास एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सहारनपुर बने, पूनम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बनीं, मनीश निगम एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कुशीनगर बने, अल्का चौधरी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज महोबा बनीं, मीरा गोथावल एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज अकबरपुर बनीं, अभीषेक कुमार श्रीवास्तव एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज बने.
➡️फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दबंगों ने की जमकर मारपीट , लाठी-डंडो से पीड़ितों पर बोला हमला , मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल, गली में सीमेंट लगाने को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित पक्ष अपने घर के सामने लगा रहा था सीमेंट, सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती , मेरापुर थाना क्षेत्र के गढ़वाया गांव का मामला.
➡️मेरठ- महिला की हत्या का हुआ सनसनीखेज खुलासा, प्रेम संबंध के चलते महिला की हुई थी हत्या, प्रेमी के भाई और पिता ने की थी हत्या, चलती गाड़ी में हत्याकर शव नहर किनारे फेंका था, प्रेमी के स्वास्थ्य के लिए प्रसाद चढ़ाने को बुलाया था , पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार भाई फरार, साथ ही आला कत्ल और गाड़ी हुई बरामद, थाना हस्तिनापुर पुलिस सर्विलांस टीम ने किया खुलासा.
➡️पीलीभीत- पीटीआर के जंगलों से निकलकर गांव में डाला तेंदुए ने ढेरा, वन विभाग की नाकामी से लगातार तेंदुए का आतंक, दर्जनों लोगो को घायल कर चुका आदमखोर तेंदुआ, घर के बाहर बैठे तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल, गाड़ी की लाइट पड़ते ही खेतों की तरफ दौड़ा तेंदुआ, पीटीआर की माला रेंज इलाके के कंजा हरैया गांव का मामला.
➡️मथुरा- शहरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था हुई फेल, 1 घंटे से करीब एक दर्जन बार हुई लाइट की कटौती, बिजली विभाग के अधिकारियों नहीं दे रहे कोई ध्यान, सलेमपुर फीडर पर लगे कर्मचारी नहीं उठाते फ़ोन, आरके पुरम 1st कॉलोनी में बिजली न आने का रोना.
➡️अमेठी- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के टेरी-त्रिलोकपुर की घटना.
➡️कानपुर- पुलिसकर्मियों ने बचाई थी 50 छात्रों की जान, सीएसजेएमयू परिसर में परीक्षा दे रहे थे छात्र, आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंचे थे उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षकों ने जान पर खेलकर छात्रों को निकाला बाहर, विश्वविद्यालय प्रशासन करेगा जाबांजो को सम्मानित, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में लगी थी आग.
➡️जालौन- संदिग्धावस्था में आधा दर्जन गायों की मौत , एक दर्जन से अधिक गाय हैं बीमार, मौत की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी आए हरक़त में, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी पहुंचे, जेसीबी से मृत गायों को दफ़न करवाया, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं- उपजिलाधिकारी , कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूढ़ा का मामला.
➡️फिरोजाबाद- पुलिस पर जबरन शादी कराने का लगा आरोप, दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं,शादी से किया इंकार, पुलिस ने घंटो के हिसाब से दुल्हन को थाने में बिठाया, दुल्हन के भाई को जेल भेजने की भी दी धमकी, पुलिस पर जबरन शादी कराने का लगा आरोप, थाना क्षेत्र नारखी के गांव नारखी धौकल का मामला.
➡️कौशाम्बी – पुलिस टीम की साथ बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस टीम पर बदमाश ने किया फायर, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी है बदमाश, मंझनपुर के ओसा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़.
➡️कानपुर देहात – घर के अंदर युवती ने लगाई फांसी, घर में युवती का शव लटकता देख मचा कोहराम, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला.
➡️देहरादून- भाजपा सरकार के खिलाफ़ लामबंद होंगे नेता, आज सर्वदलीय नेता होंगे लामबंद, करन माहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा, आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आंदोलन करेंगे, सड़कों पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
➡️देहरादून- सीएम धामी ने गृह विभाग को दिए निर्देश, चारधाम व प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को लेकर दिए निर्देश, कहा- स्थलों के आसपास करें सत्यापन, बाहरी लोगों का सत्यापन करने के CM ने दिए निर्देश, सत्यापन, अभियान में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई.
➡️देहरादून- केदारनाथ व पड़ावों में खराब मौसम का सितम, सोनप्रयाग से यात्रियों को नहीं भेजा गया धाम, कुल 13074 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए किया प्रस्थान, ज्यादातर श्रद्धालु सोमवार देर शाम तक पहुंचे थे केदारपुरी.