उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे का प्रमुख समाचार..………. 17.09.2024

➡️ पीएम मोदी का जन्मदिन आज, पार्टी कार्यकर्ता धूमधाम से मनायेंगे जन्मदिन। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे रहे हैं शुभकामनाएं।सीएम योगी सहित कई राजनेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना।पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJP आज से शुरू करेगी ‘सेवा पखवाड़ा’।

➡️ फिरोजाबाद स्थित नौशेरा में एक मकान में विस्फोट हो गया है. विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके से आस-पास के कई मकान ढेह गए. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई.मारने वालों में एक तीन साल की मासूम भी शामिल है, जबकि छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.   पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद के एक गांव में स्थित एक घर में लोगों ने पटाखों का स्टोरेज कर रखा था. जिसमें अचानक विस्फोट हो गया।

➡️ हरियाणा की लोहारू विधानसभा में आज जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

➡️ कोलकाता।कोलकाता CP विनीत गोयल,समेत कई अफ़सर हटेंगे,डॉक्टरों की माँग थी,CM ममता बनर्जी ने माँग मानी,आज हटाये जायेंगे अधिकारी।आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटाने की ममता बनर्जी की घोषणा की सराहना की और इसे अपनी नैतिक जीत बताया. वहीं आंदोलन खत्म करने की सीएम की अपील पर डॉक्टरों ने कहा कि हम आरजी कर रेप-हत्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं. जब तक मुख्यमंत्री के किए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन जारी रखेंगे।

➡️अंबेडकरनगर।जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को एक युवक ने घर से थोड़ी दूर ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी बच्ची को छोडक़र भागने लगा। पीडि़त बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

➡️ वाराणसी ।भाजपा नेता सोमेश राय सन्टी पर जानलेवा हमला।
लहरतारा के पास घटी घटना ।पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की।

➡️ संतकबीरनगर।सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की प्रतिक्रिया,’केजरीवाल को बहुत बड़ी सजा मिलने वाली है”अभी फैसला आएगा तो उन्हें फिर वही जाना है जहां से आये हैं’जनता में उनकी छवि खत्म हो चुकी है- राधा मोहन दास ‘केजरीवाल अपने पाप धोने के लिए राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं’

➡️ पीएम मोदी का आज ओडिशा दौरा, पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात, ओडिशा में लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना।

➡️ लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ये ड्रामा है, 2025 में चुनाव होना है इसलिए वे(अरविंद केजरीवाल) अभी इस्तीफा देंगे और फिर चिल्लाएंगे कि चुनाव आयोग तुरंत चुनाव कराए। वो घूम-घूम कर ये कहकर जनता की सहानुभूति बटोरेंगे कि हमने आपके हित में इस्तीफा दिया है, हम आपका भला चाहते हैं, ये केंद्र सरकार आपका भला नहीं चाहती, वे यही गाना गाएंगे।”

Related Articles

Back to top button