उत्तरप्रदेश
Trending

प्रमुख खबरें…. 03.02.2025

➡️….. प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर

➡सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई आज
➡संभल हिंसा मामले में बर्क की याचिका पर सुनवाई आज
➡FIR को रद्द करने,गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की
➡सुबह 11 बजे तक बर्क की याचिका पर सुनवाई की उम्मीद
➡24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी
➡️….दिल्ली-प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली वासियों को देंगे सौगात

➡कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे
➡प्रधानमंत्री स्वाभिमान अपार्टमेंट की पीएम देंगे सौगात
➡अशोक विहार में नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे
➡आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्लैटों की सौगात
➡पीएम दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे
➡नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का पीएम करेंगे उद्घाटन
➡सरोजिनी नगर में GPRA टाइप- II क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे
➡द्वारका में CBSE के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे
➡प्रधानमंत्री वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे
➡नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला
➡️….गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन

➡आज दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना,गौसेवा
➡उसके बाद CM योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम
➡वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण और लोकार्पण करेंगे
➡नगम निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे
➡गरीबों और असहायों को कंबल वितरित करेंगे CM योगी
➡दोपहर में CM योगी पहुंचेंगे भाटी विहार कॉलोनी
➡शहर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे
➡2 एकड़ की भूमि पर 5 करोड़ की लागत से बनाया गया है
➡CM योगी के विधायक निधि से इसका निर्माण हुआ है
➡स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम, जीम ,शूटिंग रेंज का निर्माण
➡आउटडोर गेम्स, पेयजल, टॉयलेट की मुकम्मल व्यवस्था है
➡️….कोहरे और ठंड की कैद में फंसे दिल्लीवाले, सड़कों पर स्लो हुई गाड़ियों की रफ्तार; निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल

👉3 जनवरी की सुबह दिल्लीवालों और पूरे NCR में कोहरे का कहर देखने को मिला. दिल्ली की सड़कों पर जहां गाड़ियों की रफ्तार स्लो हो गई वहीं इसका असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली में जबरदस्त ठंड से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वीडियो में देखें दिल्ली का हाल. इस मौसम में बच्चे, बूढ़ों व जानवरों का ध्यान रखना न भूलें. लोगों की जितनी हो सके मदद करें.
▶️…दिल्ली-कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान आज से शुरू
▶️महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने देशभर में निकलेगी रैलियां
▶️गणतंत्र दिवस पर बाबासाहेब की जन्मस्थली महू में खत्म होगा
▶️डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए होगा
➡️ ….अमरोहा : रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई…

U💞यह हादसा कार को बचाने के प्रयास में हुआ। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोडवेज बस मुरादाबाद जा रही थी, और बस के पलटने से हाईवे पर जाम लग गया।
➡️…कौशाम्बी – धारा 80 के नाम पर लेखपाल की अवैध वसूली। लेखपाल पर पीड़ित से 5 हजार मांगने का आरोप। पीड़ित के 1 हजार देने पर भी लेखपाल ने काम नहीं किया। सरकारी खर्च और अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली। पीड़ित रोहित कुमार ने मामले की DM से शिकायत की। सिराथू तहसील में तैनात है लेखपाल अनुराधा वर्मा।
➡️… केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “हम 32 हजार करोड़ के काम को आने वाले एक साल में करेंगे… हमने दिल्ली का नया रिंग रोड बनाया और जिसमें 7,716 करोड़ और हरियाणा में 6000 करोड़, ऐसे 12,000 करोड़ का 120 किमी का रोड का काम हमने पूरा किया है… DND से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कनेक्टिविटी के लिए हमने 7,000 करोड़ का मार्ग शुरु कर दिया है और ये हम निश्चित रूप से इस साल पूरा करेंगे। ओखला पक्षी उद्यान में 6.8 किमी एलिवेटेड रोड का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। जेवर से IGI तक ग्रीनफील्ड मार्ग का काम भी शुरू हो गया है ये भी इस साल पूरा हो जाएगा…दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा.. इससे केवल 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून जाना हो जाएगा। इन सबके कारण दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। “

Related Articles

Back to top button