08.07.2023
🔶️लखऩऊ- पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे जनसभा स्थल वाजिदपुर जाएंगे, 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परिय़ोजनाओं का शिलान्यास, कुल 29 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, शाम में भाजपा नेताओं संग टिफिन बैठक करेंगे.
🔶️लखऩऊ- संदिग्ध आतंकी आज से ATS की कस्टडी रिमांड में रहेंगे, संदिग्ध आतंकी रिज़वान और सद्दाम शेख रिमांड पर रहेंगे, आज से 14 दिन तक एटीएस की कस्टडी रिमांड, रिमांड के दौरान दोनों के नेटवर्क का होगा खुलासा, सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप. PFI से जुड़े मुनीर की ATS को 10 दिन की रिमांड मिली.
🔶️लखनऊ- निरस्त हो सकता है बिल्डर का मानचित्र, वजीरगंज में मनमाने तरीके से खोदा था बेसमेंट, मामले में एलडीए बिल्डर का मानचित्र हो सकता है निरस्त, मानचित्र सेल से फाइल मंगाकर मुआयना कराने की तैयारी, बिल्डर के अधिक बेसमेंट खोदने पर एलडीए ने नोटिस जारी किया.
🔶️लखनऊ- ईकोग्रीन को अब अंतिम टर्मिनेशन नोटिस, नोटिस साठ दिन बाद होगा प्रभावी, नगर निगम कार्यकारिणी के आदेश पर गठित हुई थी कमेटी, कमेटी की संस्तुति और महापौर की अंतिम मंजूरी के बाद मिला नोटिस, कानूनी प्रक्रिया के तहत यह नोटिस 60 दिन बाद प्रभावी.
🔶️लखनऊ- एक डॉक्टर की डिग्री आठ निजी अस्पतालों में लगी, ब्योरा अपडेट करने के दौरान पकड़ा गया फर्जीवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग के नए पोर्टल पर अपडेट हो रहा था आंकड़ा, विभाग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में जुटा, आरोपी डॉक्टर को जारी किया गाया नोटिस.
🔶️लखनऊ- जेएसवी ग्रुप पर आईटी के छापे की कार्रवाई पूरी, बड़े पैमाने पर मिले टैक्स चोरी के सुराग, नोटबंदी में किसानों को पुराने नोट देने का मामला, मुंहमांगी कीमतों पर जमीन खरीदकर गॅलेंट ग्रुप को बेची, आयकर विभाग ने लखनऊ और बाराबंकी में मारे थे छापे, पूछताछ में जेएसवी ग्रुप के संचालकों ने टैक्स चोरी की बात कुबूली.
🔶️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 227 आरक्षियों को करेंगे नियुक्ति पत्र वितरित, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित हुए है सभी, कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित हुए है सभी अभ्यर्थी, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे मौजूद, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र भी होंगे शामिल, सुबह 11 बजे लोक भवन सभागार में होगा कार्यक्रम का आयोजन.
🔶️लखनऊ- मकान में मिला युवक का संदिग्ध हालत में शव,38 वर्षीय पंकज पांडेय का घर में मिला शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया , जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची , लगभग दो साल से अलग रह रही थी पत्नी , जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सुंदर विहार कॉलोनी की घटना.
🔶️लखनऊ- गोमतीनगर में अतीक की बेनामी संपत्ति तलाश जारी, प्रयागराज पुलिस कर रही बेनामी संपत्ति की तलाश, विशालखंड में मिली है बेशकीमती संपत्ति, दस्तावेजों की पड़ताल के लिए एलडीए से पत्राचार शुरू, कमाई गई संपत्तियों का ब्योरा प्रयागराज पुलिस जुटा रही.
🔶️लखनऊ- चारबाग मेट्रो स्टेशन में बम होने की सूचना , सूचना मिलने के बाद मचा हड़कंप, मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह खाली कराया गया, बम निरोधक दस्ता के साथ अलाधिकारियों ने की चेकिंग, चारबाग हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन को सील कर की गई चेकिंग, हज़रतगंज और चारबाग के पास सभी दुकाने बंद कराई गई, बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वाड ने चप्पे चप्पे पर की चेकिंग, पीएसी और कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई, दो घंटे तक मेट्रो स्टेशन में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस, बम होने की सूचना निकली झूठी.
🔶️प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दो दिवसीय प्रयागराज दौरा ,आज सुबह 10.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे केशव मौर्य, प्रयागराज के सभी ब्लॉक प्रमुख के साथ करेंगे बैठक, सर्किट हाउस में बैठक करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे केशव मौर्य, निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य.
🔶️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी दौरे पर, आज भी कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत, आज भी जारी रहेगी जन संवाद विकास यात्रा, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगी यात्रा, गांवों का निरीक्षण कर लोगों की सुनेंगी समस्या, दोपहर बाद जगदीशपुर से लखनऊ होंगी रवाना.
🔶️रायबरेली- करोड़ रूपए की लागत से बनेगा पक्का पुल , कई वर्षों से जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे थे ग्रामीण, 2 दर्जन से अधिक गांवो का होता था आवागमन, स्थानीय लोगों ने कई बार उठाया था मुद्दा, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड अवर अभियंता ने दी जानकारी, सदर तहसील क्षेत्र के राही के रामपुर बघेल में नैय्या नाले का मामला.
🔶️रायबरेली- निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही मासूम को पड़ी भारी, गलत इलाज के कारण मासूम का काटा गया हाथ, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया था आरोप, डीएम के आदेश पर मासूम एम्स में हुआ एडमिट, एम्स की आईसीयू में मासूम का चल रहा इलाज, जांच टीम ने 5 दिन बीतने के बाद भी जांच नहीं की पूरी, शहर के सत्यम हॉस्पिटल में हुआ था मासूम का इलाज, हाथ में गलत तरीके से विगो लगाने से हुआ था इंफेक्शन,, मासूम की जान बचाने के लिए एम्स में काटा गया हाथ.
🔶️ग़ाज़ियाबाद- क्रॉसिंग रिपब्लिक के सेवियर सोसाइटी में AOA की दबंगई, अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का वीडियो हुआ वायरल , सोशल मीडिया ग्रुप में AOA सदस्यों का विरोध करना पड़ा भारी, विरोध करने पर पिटाई का लगाया आरोप, AOA के जनरल सेकेट्री और पदाधिकारियों पर आरोप, रेजिडेंट नीरज मिश्रा को जमकर पीटा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.
🔶️आगरा- रामबाग क्षेत्र में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, टेंपो और डग्गेमारी के खिलाफ चला अभियान, वाहन चालकों और गाड़ियों का हुआ सत्यापन, बिना सत्यापन के नहीं चलेंगे क्षेत्र में वाहन, रजिस्टर में नोट किए गए वाहनों और चालकों के नंबर, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में चला अभियान.
🔶️आगरा- फाइनेंस कर्मी के ऑफिस में घुसकर गुंडागर्दी और तोड़फोड़, एक साल पहले बैंक से रिजेक्ट हुई थी फाइल, पीड़ित ने अपनी जेब से वापस किये थे रुपये, फाइनेंस के बहाने पीड़ित को एक साल बाद किया कॉल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , राधिका हाउसिंग फाइनेंस के नाम से है दुकान, थाना एत्माद्दौला के फेस 2 का मामला.
🔶️आगरा- देवर से परेशान महिला ने दिया प्रार्थना पत्र , शराब के नशे में देवर करता है मारपीट, महिला ने गलत व्यवहार के प्रयास का भी लगाया आरोप, पीडित महिला की पुलिस चौकी पर नहीं हुई सुनवाई, महिला ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र , जनपद के बाह के बटेश्वर का मामला.
🔶️आगरा- बुजुर्ग दंपत्ति को मारपीट कर घर से निकाला, पुत्र तथा पुत्र वधू ने बुजुर्ग दंपति पर ढाया कहर, कई दिनों से नहीं दिया खाना , पीडित दंपत्ति ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, बासोनी थाने के गुर्जा गांव का मामला.
🔶️शाहजहांपुर- हनुमान मंदिर के सामने प्रतिबंधित मांस मिला, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम , स्थानीय लोगों की पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक, तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग, चौक कोतवाली के कच्चे कटरा मोड़ की घटना.
🔶️बुलंदशहर- युवक की गला रेतकर की गई हत्या, घर में ही पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए, पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया मृतक का शव, परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के आबदानगर इलाके का मामला.
🔶️सम्भल- बिजडम स्कूल में खेलने के दौरान मासूम की मौत का मामला , बिना मान्यता के चल रहा था य़ह स्कूल, शिक्षा विभाग की मिलीभगत से चल रहा था निजी स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर है स्कूल, मासूम की मौत के बाद जागा शिक्षा विभाग , स्कूल के गेट पर बंद का नोटिस किया चस्पा, थाना असमोली क्षेत्र के गांव मनोटा के निकट का मामला.
🔶️मुरादाबाद- बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता पर लगा आरोप, महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला, आरोपी अधिशासी अभियंता के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज़, अजय प्रताप सिंह है बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता, पीड़ित महिला कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज़ हुआ केस, मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने के भी लगाए थे आरोप, पिछले काफी समय से अधिकारी से परेशान थी महिला कर्मचारी, आरोपी अधिकारी अपने कार्यालय से हुआ गायब, सिविल लाइन थाने में दर्ज़ हुआ है मुकदमा दर्ज़.
🔶️देहरादून- नशामुक्ति केंद्र और मनोरोगियों के संस्थानों पर कार्रवाई, सरकार ने राज्य मानसिक स्वास्थ्य नीति नियमावली को दी मंजूरी, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई, दो साल के कारावास की सजा और पांच लाख जुर्माने का प्रावधान.
🔶️देहरादून- राज्य में ट्रिब्यूनल का होगा गठन,जीएसटी वादों का निपटारें के लिए होगा गठन, व्यापारियों व कंपनियों को मिलेगी राहत, टैक्स के वादों को लेकर नहीं जाना होगा अब न्यायालय, सभी वादों का होगा अब समाधान ट्रिब्यूनल स्तर पर, व्यापारियों का खर्च और समय भी बचेगा, ट्रिब्यूनल में होंगे चार सदस्य, दो सदस्य न्यायिक सेवा से, दो सदस्य जीएसटी और एसजीएसटी से होंगे.
🔶️कोटद्वार- सड़क टूटने से लालढांग मार्ग बंद, 25 जून से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग हैँ बंद, मार्ग पर और जंगल में जबरदस्त हों रहा भू-कटाव, मार्ग पर करीब 100 मीटर का पैच बहने के कगार पर, सिगड्डीसोत व मैहलीसोत नदियों का मार्ग का मामला.
🔶️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे राजस्थान, प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी बीकानेर में कई बड़ी सौगात देंगे, नोरंगदेसर में पीएम मोदी की जनसभा भी होगी.
🔶️दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, ईडी के जरिए मनीष सिसोदिया को बदनाम कर रहे पीएम- केजरीवाल, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की झूठी खबरें चलवा रही ईडी- केजरीवाल, ईडी ने असल में 80 लाख की संपत्ति जब्त की- केजरीवाल, जो संपत्ति जब्त की वो 2018 से पहले की – दिल्ली सीएम, 2018 से पहले एक्साइज नीति ही नहीं बनी थी- केजरीवाल, पूरी संपत्ति एक नंबर की है- अरविंद केजरीवाल, पीएम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म कर रहे- केजरीवाल.
🔶️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे बैठक, सभी मोर्चो के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी संग बैठक, सुबह 10 बजे पदाधिकारीयों संग अलग-अलग करेंगे बैठक, यह बैठक बीजेपी विस्तार कार्यालय में होगी.