24.06.2023
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 2 दिवसीय दौरे, 24-25 जून को मथुरा,नोएडा के दौरे पर रहेंगे CM, आज दोपहर 3 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम, 4.20 बजे मथुरा हेलीपैड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, 2 दिवसीय दौरे पर आज मथुरा आएंगे सीएम योगी, शाम 4.20 बजे बीएन पोद्दार कॉलेज पहुंचेंगे सीएम, 4.30 से 5.30 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 5.40 से 5.55 बजे तक DDU विवि गेस्टहाउस में रुकेंगे, 6 बजे से 7.30 बजे तक ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक, 7.40 से 8 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे, 8 बजे से 8.15 तक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण , रात 9.15 से 10.15 बजे तक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, 25 जून को, सुबह 7.15 बजे बांके बिहारी मंदिर के दर्शन पूजन, 8.30 से 9.30 तक सीएम संत जनों के साथ जलपान करेंगे, सुबह 10.40 बजे नोएडा शिल्पहाट पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी , 10.45 बजे पुलिस वाहन,वाटर स्प्रिंकलर का फ्लैग ऑफ करेंगे, 1700 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 4 पिंक बूथ का भी लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, रामलीला ग्राउंड सेक्टर 21 में जनसभा को करेंगे संबोधित,12 बजे रामनाथ गोयनका मार्ग का अनावरण कार्यक्रम, 1.20 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में टॉपर को करेंगे सम्मानित, टॉपर इशिता किशोर,3 अन्य सफल प्रतियोगियों का सम्मान, 2.30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी, 4 बजे सेव कल्चर सेव इंडिया मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे, विश्विद्यालय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा, 5.30 बजे एडवर्व टेक्नॉलोजी फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे, 6.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
➡️लखनऊ- लुलु मॉल में नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा, मौके से पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लुलु मॉल का मामला
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बलिया-कुशीनगर दौरे पर रहेंगी, जनसम्पर्क अभियान के तहत जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी, बलिया के सलेमपुर में 11 बजे जनसभा संबोधित करेंगी स्मृति , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी साथ रहेंगे, 1 बजे बुद्धापार्क रवीन्द्र नगर, कुशीनगर में जनसभा का संबोधन, केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के आज सहारनपुर में कई कार्यक्रम, बीजेपी के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह,सांसद मनोज तिवारी आज झांसी में रहेंगे, क्राफ्ट मैदान, झांसी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, सांसद अजय टम्टा आज कैसरगंज प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे, करनैलगंज में व्यापारी सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे
➡️लखनऊ- शराब पीने के दौरान दो युवकों में जमकर मारपीट, नशे में धुत युवक ने दूसरे पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी युवक छुट्टन को किया गिरफ्तार, इंदिरा नगर के सुगामऊ शराब ठेके पर हुई मारपीट , इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सुगामऊ की घटना
➡️लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रमआज बलिया-कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे पाठक, 11 बजे बेल्थरा रोड, बलिया में जनसभा करेंगे, 1.05 बजे कुशीनगर में जनसभा करेंगे ब्रजेश पाठक
➡️लखनऊ-ड्रोन का आज फाइनल डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा, फायर विभाग के ड्रोन का फाइनल डेमोस्ट्रेशन, आज दोपहर 12 बजे फाइनल डेमोस्ट्रेशन होगा
➡️लखनऊ- आलम नगर में ब्रदर्स कूल कॉर्नर पर लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, 2 गाड़ीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख, तालकटोरा स्थित आलम नगर का मामला
➡️कानपुर- घाटमपुर में युवक पर जानलेवा हमला, 2 अज्ञात लड़कों ने युवक को मारी गोली, हाथ में गोली लगने से घायल हुआ युवक, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, घाटमपुर के मूसानगर रोड की घटना
➡️मथुरा – 2 दिवसीय दौरे पर आज मथुरा आएंगे सीएम योगी, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का करेंगे लोकार्पण, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, श्री बांके बिहारी के करेंगे दर्शन-पूजन, वृंदावन में संत जनों के साथ जलपान करेंगे सीएम योगी
➡️मथुरा – 2 दिवसीय दौरे पर आज मथुरा आएंगे सीएम योगी, शाम 4.20 बजे बीएन पोद्दार कॉलेज पहुंचेंगे सीएम, 4.30 से 5.30 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 5.40 से 5.55 बजे तक DDU विवि गेस्टहाउस में रुकेंगे, 6 बजे से 7.30 बजे तक ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक, 7.40 से 8 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे, 8 बजे से 8.15 तक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण , रात 9.15 से 10.15 बजे तक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, 25 जून को सुबह 7.15 बजे बांके बिहारी मंदिर के दर्शन पूजन, 8.30 से 9.30 तक सीएम संत जनों के साथ जलपान करेंगे
➡️उन्नाव- खुले पड़े सीवर टैंक में गिरी मासूम बच्ची, कड़ी मश्क्कत के बाद मासूम का किया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡️रायबरेली- युवक का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, शादी में असलहे से फायरिंग कर रहा युवक, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र बताया जा रहा वीडियो
➡️गाजियाबाद – सेवा नगर में बिजली न आने से लोगों में गुस्सा, बिजली न आने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश,सभी परेशान लोगों ने मेरठ रोड पर लगाया जाम , गाजियाबाद में भीषण गर्मी से लोग हैं परेशान
➡️आगरा – विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला गया, बाइक, 1 लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट की, पीड़ित विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर को दिया प्रार्थना , 7 लोगों के खिलाफ हुआ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज, पिढोरा को गोपाल पुरा गांव में रह रही है विवाहिता
➡️फिरोजाबाद- सटोरियों से हुए विवाद को लेकर कहासुनी, कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट,फायरिंग, मारपीट,फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत , सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा, थाना उत्तर के गंगा नगर इलाके का मामला
➡️अलीगढ़ – 2 नाबालिग लड़कियों की जबरन शादी कराने का मामला, लड़की ने विरोध करते हुए कर दी पुलिस से शिकायत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी के कार्यक्रम को रुकवाया, मुजफ्फरनगर से आ रही बारात रास्ते से ही वापस लौट गई, आरोप लग रहा है कि ‘लड़कियों को बेचा जा रहा था’, लोधा थाना इलाके के ल्होसरा गांव का मामला
➡️अलीगढ़ – सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कौशल आनंद पर आरोप, कौशल आनंद पर मॉडल ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप, धमकी देकर कई बार रेप करने का भी लगाया आरोप,कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप करने का आरोप, पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की शुरू, क्वार्सी थाना इलाके के एक पॉश कॉलोनी का मामला
➡️मैनपुरी- मैनपुरी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, मैनपुरी में 6 हत्याओं से इलाके में मचा हड़कंप, 2 सगे भाइयों की फावड़े से काटकर हत्या , 2 बहनोई की भी फावड़े से काटकर हत्या, एक नवविवाहिता की भी हत्या कर दी गई,दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, आरोपी ने 5 लोगों की फावड़े से काटकर हत्या की, हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को मारी गोली, थाना किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा की घटना
➡️शामली – अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला,घटना के बाद कार में सवार युवक फरार ,सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, मोहल्ले में कार चलाना सीख रहे थे युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, थाना भवन के मोहल्ला छिपियान की घटना.
➡️बलिया- फ्री में शराब न पिलाने पर सेल्समैन की पिटाई, दबंगों ने सेल्समैन को जमकर लात घूसों से पीटा, दबंगों की पिटाई से सेल्समैन के सिर में गंभीर चोट, सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, रसड़ा थाने के सिंगही चट्टी स्थित दुकान का मामला.
➡️कोटद्वार- मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी, आज से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने दी चेतावनी, बारिश को लेकर जिलों को जारी किए गए दिशा-निर्देश, सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे रहेंगे अलर्ट, कर्मचारी,अधिकारी के मोबाइल फोन नहीं रहेंगे स्विच ऑफ.
➡️कोटद्वार- भ्रष्टाचार के 4 अलग-अलग मामलों में जांच के आदेश, सरकार ने 5 अधिकारियों की विजिलेंस जांच के दिए आदेश, कोचर कॉलोनी भ्रष्टाचार मामले की होगी विजिलेंस जांच, 2 लेखपालों के खिलाफ केस चलाने की दी गई अनुमति,परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक वित्त के खिलाफ आदेश,उप महाप्रबंधक वित्त के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश.