उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें……

15.06.2023
➡लखनऊ- पावर कारपोरेशन ने विद्युत आपूर्ति का नया रिकार्ड बनाया,गर्मी में विद्युत आपूर्ति कर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में 28 हजार मेगावाट के करीब विद्युत आपूर्ति, बिजली की मांग में तेज वृद्धि को पूरा करने में जुटी सरकार,बिजली की बढ़ी मांग को पूरा करने में जुटी योगी सरकार, 13 जून को सर्वाधिक 27611 मेगावाट तक रही विद्युत की मांग, प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा मांग और आपूर्ति, RDSS योजना के जरिए सुधारी जा रही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था, 35384 करोड़ रुपए से सुधारी जा रही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था, प्रदेश में बदले जा चुके 3 लाख से ज्यादा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर, योजना के तहत अब तक बदले जा चुके 3 लाख से ज्यादा ट्रांसफार्मर, अप्रैल 2022 से अब तक बदले जा चुके 3 लाख से ज्यादा ट्रांसफार्मर.

➡लखनऊ- फर्जी बिलों के भुगतान के प्रयास के आरोप में कार्रवाई,ईआरपी प्रणाली पर फर्जी भुगतान के प्रयास का आरोप, अधिशासी अभियंता विद्युत समेत 5 कर्मचारी निलंबित, UPPCL चेयरमैन ने FIR भी दर्ज कराने के दिए निर्देश, अधिशासी अभियंता आशीष कुमार अग्रवाल सस्पेंड,विद्युत वितरण खंड द्वितीय बलिया के अधिशासी अभियंता सस्पेंड,खंडीय लेखाकार और कार्यालय सहायक भी सस्पेंड,दुर्गादत्त सिंह ड्रॉट्समैन राजेश कुमार भी सस्पेंड, भौतिक सत्यापन में पाए गए कूट रचित दस्तावेज.

➡लखनऊ- देवरिया नदी हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान,सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया,सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की,मृतकों के परिजनों के मुआवजे का ऐलान किया गया,मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की,देवरिया में नदी में डूबने से 5 लोगों की हुई है मौत,2 बच्चों और 3 महिलाओं की डुबने से हुई मौत.

➡लखनऊ- फर्जी रजिस्ट्री करने वाले बाबू को बर्खास्त किया गया, एलडीए की सम्पत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री करने पर कार्रवाई, फर्जी रजिस्ट्री करने वाले बाबू को बर्खास्त किया गया, LDA वीसी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई, निलम्बित कनिष्ठ लिपिक पवन कुमार बर्खास्त किए गए.

➡लखनऊ- सहकारिता विभाग को मिला रैंकिंग में पहला स्थान, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान, मई की सीएम दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने दी जानकारी

➡गोंडा- गोंडा में व्यापारी पुत्र की मां से टप्पेबाजी,टप्पेबाजों ने पार की हीरे, सोने की अंगूठी,गले की चेन सोने का आभूषण किया पार,महिला को कागज में लपेट कर दिया पत्थर,कुछ दूर जाने पर महिला को हुई जानकारी,तब तक टप्पेबाज मौके से हो चुके थे फरार,व्यापारी पुत्र ने थाने में दी लिखित तहरीर,पुलिस सीसीटीवी से कर रही जांच पड़ताल,नगर के सीतापुर आंख अस्पताल गली का मामला.

➡कन्नौज- मेधावियों छात्रों को किया गया सम्मानित कलेक्ट्रेट, सभागार में डीएम, सांसद ने किया सम्मानित, सांसद सुब्रत पाठक ने दिया बयान, सुधर रहा सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर- सुब्रत पाठक,नकल माफियाओं पर भी सांसद ने साधा निशाना- सुब्रत,सरकारों की लापरवाही से शिक्षा बनी व्यवसाय- सुब्रत, अब शिक्षा और स्कूलों को सुधार रहे मुख्यमंत्री योगी.

➡प्रयागराज- अतीक के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,हिस्ट्रीशीटर आबिद,फरहान समेत 8 पर मुकदमा,हरवारा निवासी अशरफ ने दर्ज कराया मुकदमा,50 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप,जान से मारने की धमकी का भी लगाया आरोप,आबिद-फरहान अतीक के करीबियों में शामिल रहें हैं,धूमनगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

➡महराजगंज- 27 महीनों के बाद पाकिस्तान जेल से रिहा हुआ उमेश,उमेश को देखकर परिजनों के छलक पड़े आंसू,गुजरात के समुद्र से मछलियां पकड़ने का करता था काम,नांव खराब होने के कारण पाकिस्तानी सीमा में पहुच था उमेश,पाकिस्तानी सेना ने पकड़ कर 27 महीनों तक रखा जेल में,मोदी सरकार की नीतियों के वजह से परिजनों से मिला उमेश,27 महीनों तक आर्थिक तंगी से जूझता रहा परिवार,बृजनगंज थाना के ग्राम सभा बरगाहपुर का मामला.

➡कानपुर-गर्मी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का प्रयास, व्यवस्था को दुरुस्त रखने का केस्को कर रहा प्रयास, बिजली व्यवस्था पर केस्को एमडी सैमुअल पाल का बयान, केस्को क्षेत्र में 676 मेगावाट बिजली की खपत है-एमडी, ‘गर्मी और उमस की वजह से बिजली फाल्ट हो रहे हैं’
फाल्ट दुरुस्त करने के लिए बिजली कर्मी सजग है-एमडी

➡मऊ- बाहुबली मुख्तार अंसारी की 3 मामलो में हुई पेशी, मुख्तार की पेशी के दौरान एक मामले में गवाह मुकरा, अन्य दो मामलों में कोर्ट नहीं पहुंचे गवाह, MP/MLA कोर्ट मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्तार हुआ पेश, विधायक निधि दुरुपयोग, फर्जी शस्त्र लाइसेंस,गैंगस्टर मामले में पेशी, विधायक निधि के मामले में कोर्ट में गवाह मुकर गया, विधायक निधि,फर्जी शस्त्र लाइसेंस में 5 जुलाई को सुनवाई, गैंगस्टर के मामले में 28 जून को तारीख की गई नियत, मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से फिजियोथेरेपी कराने की मांग की.

➡हापुड़- हापुड पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का जोरदार स्वागत, मोदी सरकार ने सेवा संकल्प के साथ काम किया- तोमर, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं लागू किया-मंत्री, ‘बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा लोगों के बीच में रहकर काम करता है’, 2024 की तैयारी उत्सव की तरह की जा रही है – सोमेंद्र तोमर.

➡प्रतापगढ़- ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा,पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या,प्रेमी के साथ मिलकर रची मर्डर की साजिश,नवाबगंज थाना के बरियांवा में मिला था शव,मोबाइल की कॉल डिटेल से पुलिस को मिला सुराग,पुलिस की पूछताछ में महिला, प्रेमी ने कबूला जुर्म,रायबरेली के ऊंचाहार थाना हमीदपुर गांव का था मृतक,नवाबगंज पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ा.

➡हरदोई- नाबालिक युवती से गैंगरेप का मामला,केस दर्ज कराने के लिए थाने के लगा रही चक्कर,युवती ने जहर खाकर जान देने का किया था प्रयास,इलाज के बाद परिजनों ने पुलिस को दी थी सूचना,पुलिस ने पीड़ित परिजनों को थाने से भगाया था,परिजनों ने SI को भेजा था शिकायती पत्र,अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡बाराबंकी- थाने बुलाकर पीड़ित और उसके साथी को पीटा, पीड़ित ने 5 हजार रुपए लेने का भी लगाया आरोप, सिपाही नरेंद्र यादव पर पिटाई का आरोप लगाया, पीड़ित ने एसपी से की मामले की शिकायत, एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, बाराबंकी के थाना टिकैटनगर का मामला.

➡देवरिया- नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत से हड़कंप,देवरिया में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत, 2 बच्चों और 3 महिलाओं की डूबने से मौत,दो बच्चे गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,डूबते हुए बच्चे को बचाने में हुआ हादसा,तरकुलवा क्षेत्र के पचरूखीया घाट की घटना.

➡हापुड़-जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, लूटपाट के बाद हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका, एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाफिजपुर के अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल का मामला

➡अमेठी- जामो सीएचसी परिसर में मृत मवेशी पड़ा, कई दिनों से मृतक अवस्था में पड़ा है मवेशी, मृत पड़े मवेशी के चलते अस्पताल में फैली दुर्गंध

➡सहारनपुर- दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने की चोरी, ढाई लाख नगदी, 5 लाख के जेवर लेकर फरार, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नवादा रोड काजीपुरा की बताई जा रही है घटना

➡हरदोई- आबकारी अधिनियम में 3 महिलाएं गिरफ्तार, आबकारी टीम समेत पुलिस ने की छापेमारी, कच्ची शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद, शाहाबाद कोतवाली की कांशीराम कॉलोनी का मामला

➡बागेश्वर-डंडी कंडी के सहारे चल रही पहाड़ में जिंदगी, मल्ला दानपुर में अधिकर गांव मूलभूत सुविधाओं का अभाव, सड़क सुविधा से कोसों दूर रह रहीं कईं जिंदगियां

➡रुद्रपुर- ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो आरोपियों को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया, ई रिक्शा, मोबाइल,घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद, पंतनगर में चार दिन पहले हुई थी हत्या

➡दिल्ली- समान नागरिक संहिता की जांच के लिए मांगी जानकारी, आम जनता,धार्मिक संगठनों के विचारों की जानकारी मांगी, कामन सिविल कोड लॉ कमीशन ने जानकारी मांगी, आयोग ने विचार रखने के लिए 30 दिन का समय दिया


Related Articles

Back to top button